Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm adhyatm : दीवाली के मौके पर रहता है मुहूर्त ट्रेडिंग का इंतजार, जानें कब खुलेगा बाजार?

Dharm adhyatm : दीवाली के मौके पर रहता है मुहूर्त ट्रेडिंग का इंतजार, जानें कब खुलेगा बाजार?

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious : देशभर में दीवाली के त्योहार को लेकर जम कर खरीदारी हो रही है। ऐसे में शेयर मार्केट पर भी निवेशकों की नजर बनी हुई है। निवेशकों को दीवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग का इंतजार है, जो 12 नवम्बर के दिन शाम को होगी। लगभग एक घंटे तक चलनेवाली इस ट्रेडिंग में लोग स्टॉक खरीदना पसंद करते हैं। सबसे खास बात यह है कि पिछले वर्ष एक दशक में स्पेशल ट्रेडिंग के दिन निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई हुई है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर बीते 10 सालों में मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन निवेशकों का पैसा डूबा है या फिर मालामाल हुए हैं।

08 सालों में दिखा पॉजिटिव रिटर्न

बीते 10 साल में दीवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार निवेशकों को 08 बार फायदा ही हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी ने इन 08 वर्षों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। जबकि, दो वर्ष ऐसे रहे जब शेयर बाजार ने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया है। पिछले वर्ष की दीवाली हाल के वर्षों में सबसे अच्छी थी, जब सेंसेक्स 524.5 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं, साल 2016 और 2017 में सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली थी। साल 2017 में सेंसेक्स में 194 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। साल 2018 से लेकर 2022 तक की 05 दीवाली स्पेशल ट्रेडिंग में निवेशकों को फायदा ही हुआ है। हालांकि, निवेश से पहले आंकड़ों और किसी के सुझाव से ज्यादा स्वयं की समझ से ही ट्रेडिंग करनी चाहिए।

दीवाली मुहूर्त ट्रेडिंग का समय

दीवाली पर शेयर बाजार में सामान्य कारोबार देखने को नहीं मिलेगा। दीवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का समय 6:15 बजे से शरू होगा, जो एक घंटे के लिए चलेगा। इस दिन ट्रेडिंग वॉल्यूम आमतौर पर कम होता है। वैसे मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन के बाद शेयर बाजार आमतौर पर उतना अच्छा नहीं रहता है। पिछले 10 वर्षों के ट्रेंड कुछ ऐसा ही बयां कर रहे हैं। 10 वर्षों में 06 बार बाजार स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के बाद गिरे हैं।

Share this: