Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, religious, Krishna Janmashtami : हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिवस मनाया जाता है। इस साल भी जन्माष्टमी का त्योहार धूम-धाम से मनाने की तैयारी हर ओर जोरों पर है। जन्माष्टमी के दिन विधि-विधान से भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करने के साथ, अगर आप तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करेंगे तो निश्चित रूप से आपको भगवान श्रीकृष्ण का शुभ आशीर्वाद प्राप्त होगा। श्रीकृष्ण को तुलसी की पत्तियां बहुत ज्यादा प्रिय हैं और इनके बिना जन्माष्टमी की पूजा अधूरी ही मानी जाती है। इसलिए इस दिन तुलसी के संबंधित कुछ उपायों को करना बहुत शुभ माना जाता है, इससे घर में धन- संपदा बनी रहती है और कर्ज- बीमारी आदि से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं हमें अपनी बेहतरीन और समस्याओं से छुटकारा के लिए जन्माष्टमी के दिन क्या-क्या करना चाहिए। खास उपायों के बारे में…
इस उपाय से होगी कारोबार में बढ़ोतरी
अगर आपका बिजनेस लगातार घाटे में चल रहा है और इसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है तो जन्माष्टमी के दिन ये खास उपाय जरूर करें। इस उपाय को करने के लिए जन्माष्टमी के खास मौके पर तुलसी पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं। इससे व्यापार में सफलता तो मिलेगी ही साथ ही आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाएंगी।
यह उपाय करेंगे तो आपकी हर समस्या होगी दूर
मान्यताओं के मुताबिक जो भी व्यक्ति जन्माष्टमी के दिन तुलसी के इन उपायों को कर लेता है, उसके जीवन के तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके लिए जन्माष्टमी के दिन तुलसी के सामने खड़े हो कर भगवान श्री कृष्ण को अलग-अलग नाम जैसे गोपाल, गोविंद, देवकीनंदन और दामोदर का उच्चारण करें और साथ में ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें।
इस उपाय से सुधर जाएगी आर्थिक स्थिति
जन्माष्टमी के दिन अगर भक्त श्रीकृष्ण के भोग में तुलसी का पत्ता समर्पित करता है, तो उस प्रसाद को पूरा माना जाता है और ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण और मां लक्ष्मी दोनों की ही कृपा हमेशा भक्त पर कायम रहती है। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और कर्ज आदि से छुटकारा मिलता है।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करें यह उपाय
इन सभी के अलावा अगर आपके वैवाहिक जीवन में कलह चाल रहा है और बिना बात के पार्टनर से लड़ाई- झगड़े होते हैं तो जन्माष्टमी के दिन तुलसी का पौधा घर में लगाएं। इससे आपका वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाएगा। इतना ही नहीं, यह उपाय उनके लिए भी फायदेमंद हैं, जिनकी शादी में अब तक बाधा आ रही है या किसी कारणवश नहीं हो रही है।