Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm adhyatm : पौष मास की हुई शुरुआत, आइए जानते हैं पौष मास के व्रत-त्योहार 

Dharm adhyatm : पौष मास की हुई शुरुआत, आइए जानते हैं पौष मास के व्रत-त्योहार 

Share this:

Paush month has started, let’s know the fasts and festivals of Paush month,dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : कार्तिक मास सम्पन्न हो गया है। अब पौष मास प्रारम्भ हो चुका है। हिन्दू पंचांग के अनुसार यह मास अत्यधिक पावन माना जाता है। इस महीने में सूर्य देव की उपासना के साथ ही साथ भगवान नारायण की पूजा सर्वाधिक लाभकारी मानी जाती है। शास्त्रों में बताया गया है कि इस महीने में सूर्य देव अपने विशेष प्रभाव में आ जाते हैं। पौष का महीना 27 दिसम्बर से शुरू हो चुका है। यह 25 जनवरी 2024 तक रहेगा।

सूर्य देव पृथ्वी के प्राणियों को ऊर्जा प्रदान करते हैं

मान्यता है कि सूर्य देव पौष माह में अपनी 11 हजार रश्मियों के साथ पृथ्वी के प्राणियों को ऊर्जा प्रदान करते हैं। जो लोग इस माह में सूर्य देव की उपासना करते हैं, वे जीवन भर सम्पन्न रहते हैं। इस बार पौष मास में मकर संक्रांति, सफला एकादशी समेत संकष्टी चौथ जैसे कई प्रमुख व्रत-त्योहार आयेंगे।…तो आइए जानते हैं पौष मास में आनेवाले इन व्रत-त्योहारों की तारीखों के बारे में।

पौष मास 2023/24 व्रत-त्योहार कैलेंडर

27 दिसम्बर 2023 दिन बुधवार : पौष माह प्रारम्भ

30 दिसम्बर 2023 दिन शनिवार : अखुरथ संकष्टी चतुर्थी

04 जनवरी 2024 दिन गुरुवार : कालाष्टमी

07 जनवरी 2024 दिन रविवार : सफला एकादशी व्रत

09 जनवरी 2024 दिन मंगलवार : मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत

11 जनवरी 2024 दिन गुरुवार : पौष अमावस्या

14 जनवरी 2024 दिन रविवार : लोहड़ी, विनायक चतुर्थी

15 जनवरी 2024 दिन सोमवार : मकर संक्रांति, उत्तरायण, पोंगल

17 जनवरी 2024 दिन बुधवार : गुरुगोविंद सिंह जयंती

18 जनवरी 2024 दिन बृहस्पतिवार : मासिक दुर्गाष्टमी

21 जनवरी 2024 दिन रविवार : रोहिणी व्रत, पुत्रदा एकादशी, तैलंग स्वामी जंयती

22 जनवरी 2024 दिन सोमवार : कूर्म द्वादशी

23 जनवरी 2024 दिन मंगलवार : प्रदोष व्रत

25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार : पौष पूर्णिमा व्रत

सफलता एकादशी

हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत बड़ा विशेष महत्त्व है। इसी के साथ यह भगवान विष्णु की भी सबसे ज्यादा प्रिय तिथि है। प्रत्येक वर्ष पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी पड़ती है। इस बार यह एकादशी 07 जनवरी 2024 दिन रविवार को पड़ रही है। मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त व्रत रखते हैं भगवान विष्णु उनके सभी मनोरथ शीघ्र पूर्ण करते हैं।

मकर संक्रांति

पौष माह में पड़नेवाली और वर्ष की सबसे बड़ी संक्रांतियों में से मकर संक्रांति का महत्त्व सबसे ज्यादा होता है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य देव का यह गोचर मकर संक्रांति कहलाता है। इस पर्व को उत्तरायण भी कहते हैं। सूर्य के इस गोचर से सारे रुके हुए मांगलिक कार्य प्रारम्भ हो जाते हैं और इसी दिन से खरमास का समापन होता है। इस बार पौष मास में पड़नेवाली मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को मनायी जायेगी। सूर्य उपासना के साथ ही साथ इस दिन जो लोग काले तिल का दान करते हैं, उनका जीवन धन-धान्य से भर जाता है।

पौष पूर्णिमा

प्रत्येक वर्ष पौष मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन व्रत, स्नान-दान आदि कार्य किये जाते हैं। इन धार्मिक कार्यों को करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस बार यह पौष पूर्णिमा 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को पड़ेगी।

Share this: