Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, religious : देवी लक्ष्मी चंचला मानी जाती है। जिस घर में उनका आगमन होता है वह घर मां की कृपा से धन धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। हर व्यक्ति इसके लिए प्रयासरत रहता है कि उसके घर मां लक्ष्मी का वास हो। माँ को प्रसन्न रखने के लिए भक्त पूरी श्रद्धा भाव से उनकी पूजा उपासना करता है। जब तक मां की कृपा बनी रहती है उस घर में सुख समृद्धि भी बनी रहती है। व्यक्ति के जीवन में आर्थिक तंगी एवं सुख समृद्धि का चक्र देवी लक्ष्मी के चंचल स्वभाव के कारण आता जाता है। मां जिस परिवार से विमुख हो जाती है वह काफी कष्ट में रहता है। आप तो अपने अतीत को जानते है पर आने वाला कल कैसा होगा इसके बारे में नहीं जानते हैं। लेकिन जब देवी लक्ष्मी का आपके घर में आगमन होता है उसके पूर्व कुछ शुभ संकेत मिलने लगते है । आइये जानते हैं, इन शुभ संकेतों के बारे में-
सूर्यास्त के बाद छिपकलियों की जोड़ी दिखना
मान्यता य़ह है कि यदि सूर्यास्त के बाद आपके घर में तीन छिपकलियां दिखाई दे तो समझे की यह आपके लिए काफी शुभ संकेत है। इससे यह संकेत मिलता है कि आपके घर में देवी लक्ष्मी का शुभ आगमन होने वाला है। अब आपके जीवन में माता की कृपा प्राप्त होने वाली है। अब आपके
घर में तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलने वाली है।
घर में चिड़िया का घोंसला बनाना
यदि आपके घर में चिड़िया का बसेरा होने लगे, चिड़िया आपके घर में आकर अपना घोंसला बनाने लगे। तब मानो आपके लिए यह शुभ संकेत है। इससे आपके घर में बदलाव की शुरुआत हो जाती है। माता लक्ष्मी की कृपा से आपके घर अच्छे दिन आने वाले है। चिड़िया के घोंसला से यह भी संकेत मिलता है कि आपको कहीं से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है।
घर में काली चोटियों का झुंड दिखना
चोटियों का हमारे जीवन से काफी नजदीकी सबंध है। इनसे जुड़े कई शुभ-अशुभ संकेत मिलते हैं। यदि आपके घर में काली चोटियों के झुंड दिखे तब माने की आपके जीवन में कुछ शुभ होने वाला है। घर में काली चोटियों का आना माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत देता है। इन चींटियों को आप घर से बाहर ना करे बल्कि इन्हें शक्कर या आटा खिलाएं।
सपने में इन चीजों का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि यदि आपके सपने में झाड़ू,छिपकली, सांप, उल्लू, शंख, गुलाब, बांसुरी और घड़ा आदि वस्तु दिखे तब यह आपके लिए काफी शुभ है। ऐसा माना जाता है कि सपने में इन चीजों को देखने से धन की प्राप्ति हो सकती है।