What benefits will you get by placing which picture of Hanuman ji and where, know in detail, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : कलयुग के देव के रूप में पूजे जानेवाले हनुमान जी की पूजा-अर्चना से कई लाभ मिलते हैं। हनुमान जी की पूजा से मंगल, शनि और पितृ दोषों से मुक्ति मिलती है। ऐसा भी माना जाता है कि घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से कई कष्टों और संकटों से मुक्ति मिलती है। ऐसे में घर में सुख-शांति के लिए हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए, लेकिन इसके लिए वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए। …तो, चलिए जानते हैं कि हनुमान जी की कैसी तस्वीर किस दिशा में लगानी चाहिए।
हनुमान जी की बैठी हुई मुद्रा की तस्वीर दक्षिण दिशा में मुख करके लगानी चाहिए। इस तस्वीर के घर में लगाने से बुरी ताकतें दूर होती हैं और नकारात्मक ऊर्जा का संचार खत्म होता है। हनुमान जी की बैठी हुई मुद्रा की तस्वीर लाल रंग की लगायी जानी चाहिए।
पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर घर में लगाने से तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं। जीवन में काम में आनेवाली बाधाओं को दूर करने और धन-धान्य की प्राप्ति के लिए घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर में बुरी शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है।
परिवार के सदस्यों में साहस के लिए घर में हनुमान जी के हाथों में पर्वत लेकर उड़ते हुए की तस्वीर लगानी चाहिए। घर में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाने से तरक्की और सफलता मिलती है।
नौकरी में तरक्की और प्रमोशन के लिए सफेद हनुमान जी की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है। हनुमान जी की तस्वीर लगाने के लिए दक्षिण दिशा की ओर मुख करके लगाना शुभ माना जाता है।
घर में जहां पर मेहमान आकर बैठते हों, वहां पर रामदरबार की फोटो लगानी चाहिए। इस फोटो में हनुमान जी माता सीता और प्रभु श्रीराम के चरणों में बैठे होते हैं। इससे जीवन के कष्ट दूर होते हैं।