Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, religious, Shubh Vivah or Shubh muhurt : शुभ विवाह का मुहूर्त और शुभ मुहूर्त का शुभागमन इस साल नवंबर की 23 तारीख से प्रारंभ हो रहा है। इस दिन से तमाम मांगलिक और अन्य दूसरे शुभ काम प्रारंभ हो जाएंगे। इस बाबत पंडित रामदेव पाण्डेय ने साल 2023- 24 और 2024 – 25 में शुभ तिथियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि किस माह में कितने दिन और किस तिथि को विवाह मुहूर्त और शुभ मुहूर्त है। अगले साल यानी 2024 में मई और जून महीने में विवाह अथवा शुभ कार्य के लिए कोई भी तिथि नहीं बन रही है। बैशाख कृष्ण द्वितीया से लेकर आषाढ़ शुक्ल तृतीया तक कोई लग्न नहीं है। इस समय गुरु और शुक्र दोनों अस्त हैं।
2023-2024 और 2025 के विवाह मुहूर्त –
2023 में विवाह मुहूर्त –
नवम्बर -23,24,28,और 29,
दिसंबर -3,4,5,6,7,13,14और 15।
2024 ई मे विवाह मुहूर्त ह्रषीकेश पंचांग से-
जनवरी -16,17,21,22,27,28,29,30और 31
फरवरी-1,2,3,4,6,7,8,12,13,17,18,19,23,24,25,26,27,और 29
मार्च -2,4,5,6,11,12,
अप्रैल – 18,19,20,21,22,23,24और 25
मई – 0
जुन -0
बैशाख कृष्ण द्वितीया से लेकर आषाढ़ शुक्ल तृतीया तक कोई लग्न नहीं है। इस समय गुरु और शुक्र दोनों अस्त हैं।
जुलाई – 10,12,13,14,15,16 और 17
17 जुलाई से 12 नवम्बर तक चतुर्मास है,
नवम्बर – 17,18,22,23,24,25,और 26
दिसंबर – 2,3,4,5,9,10,11,13,14,और 15
मिथिला पंचांग के अनुसार 2024 में विवाह मुहूर्त
26 मार्च 2024 को होली है ,
अप्रैल -18,19,21,25,26,27,
मई-1,
जुन – 0
जुलाई -10,11,12,
**********************************
हर्षीकेश पंचांग के अनुसार- 2025 ई मे विवाह मुहूर्त – पं रामदेव पाण्डेय के अनुसार
जनवरी -16,17,18,19,20,21,23,24और 26
फ़रवरी – 1,2,3,67,8,12,13,14,15,16,17,18,19,20,21,2,23 और 24
मार्च – 1,2,3,6,7,11,12,13,और 14
होली 15 मार्च 2025 को है , झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश बंगाल, मध्यप्रदेश आदि में होलाष्टक नहीं लगता है ,
**********************************
पं रामदेव पाण्डेय रांची-8877003232
**********************************
विवाह मुहूर्त स्वयं भी स्थानीय विद्वान से मिलकर ही तय करें,