Dharma adhyatma : सनातन धर्म में देवों के देव महादेव को विशेष स्थान प्राप्त है। खासकर सोमवार का दिन भोले शंकर को समर्पित होता है। मान्यता है कि इस दिन शिव की विधि विधान से पूजा करना लाभकारी होता है। भगवान शिव की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि, धन-दौलत की प्राप्ति होती है। आइए जाने ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार को किस तरह महादेव की पूजा- अर्चना करें, जो कि आपकी सभी मनोकामनाएं को पूर्ण करने वाला और विशेष फलदाई हो।
जानें महादेव के पूजन में क्या-क्या करना है
✓ पूजा के दौरान भगवान शिव को गंगाजल युक्त जल अर्पित करें। पुष्प चढ़ाएं, चंदन का तिलक लगाएं, घी के दीये जलाएं और शांत मन से अपने आराध्य का ध्यान करें। मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
✓ शिव चालीसा और शिवाष्टक का पाठ करें। यह उपाय करने से भगवान शिव आपकी मनोकामना पूरी करते हैं। विशेषकर सोमवार के दिन ऐसा करना बेहतर होगा।
✓कहते हैं सोमवार के दिन शिव मंदिर में गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाने से विवाह में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं।
[यदि आपके जीवन में धन से संबंधित समस्याएं आ रही हैं तो सोमवार को शिव मंदिर में रुद्राक्ष अर्पित करें।
✓इसी तरह सोमवार को बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर अपनी मनोकामना मन ही मन में शिव से बोले और इस पत्र को शिवलिंग पर अर्पित करें। यह उपाय आपकी मनोकामना पूर्ति करने के लिए उत्तम माना गया है।
✓ पूजा करते समय ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से घर में धन की बरसात होगी। साथ ही व्यवसाय में वृद्धि होती है।