Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharma-Karma : करें ये उपाय, मिलेगी नौकरी में तरक्की, खुलेगा किस्मत का बंद द्वार

Dharma-Karma : करें ये उपाय, मिलेगी नौकरी में तरक्की, खुलेगा किस्मत का बंद द्वार

Share this:

Do this remedy, you will get promotion in job, the closed door of luck will open. dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : दुनिया में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो दिन-रात मेहनत करते हैं, परंतु उस अनुरूप उन्हें फलाफल नहीं मिल पाता। ऐसे में उन्हें सोचना होगा कि आखिर ऐसा क्यों? कोई महज थोड़ी मेहनत कर अपने करियर के उफान पर होता है, वहीं नौकरी पेशा वाली एक बड़ी आबादी अपनी प्रोन्नति और तरक्की को लेकर दो-चार होती रहती  है। ऐसे में अगर आप कुछ सहज उपाय करते हैं तो तरक्की का मार्ग प्रशस्त होता है, ऐसा मानना वास्तुशास्त्रियों का। तो फिर देर क्यों, आज से ही अपनाएं ये वास्तु टिप्स और प्रशस्त करें तरक्की की राह…। आपको क्या कुछ करना होगा आइए डालते हैं एक नजर।

इन उपायों का जरूर करें अनुसरण

✓ऑफिस में काम करने वक्त कतई पैरों को एक- दूसरे पर चढ़ा कर न बैठें। 

✓ध्यान रखें आपकी कुर्सी का पिछला हिस्सा आपके सिर से ऊपर हो। 

✓ अगर आप वर्क फ्रॉम होम हैं तो घर में ऑफिसनुमा वातावरण तैयार करें। एक टेबल और आरामदायक कुर्सी लगा लें। ध्यान रखें डेस्क आयताकार अथवा वर्गाकार ही हो।

✓इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रखने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा अत्यंत लाभकारी मानी गई है। ऐसे में अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को इसी दिशा में रखें। 

✓लैपटॉप और मोबाइल चार्जर को ऐसे जगह लगाएं कि वह किसी को दिखाई न दे।

✓ इन सबसे अलग अगर आप करियर में वास्तव में तरक्की चाहते हैं तो अपनी कार्य क्षमता में भी वृद्धि करें, स्वयं को लगातार अपडेट करते रहें।

✓ काम करने वाले टेबल पर बांस का पौधा और ठोस क्रिस्टल रखना भी आपके लिए लाभकारी साबित होगा। इससे कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। 

✓ कैरियर में तरक्की नहीं होना आपके सोने की दिशा से भी प्रभावित हो सकती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय सिर को हमेशा पूर्व दिशा में रखें। इससे मन शांत रहेगा और काम में ध्यान लगा रहेगा।

Share this: