Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharma-Karma, Spirituality and Astrology : कड़ी मेहनत और लाखों जतन करने के बाद भी दूर नहीं हो रही है पैसे की दिक्कत तो किन्नर को दान कर दें ये चीजें, देखते ही देखते भरने लगेगी आपकी तिजोरी

Dharma-Karma, Spirituality and Astrology : कड़ी मेहनत और लाखों जतन करने के बाद भी दूर नहीं हो रही है पैसे की दिक्कत तो किन्नर को दान कर दें ये चीजें, देखते ही देखते भरने लगेगी आपकी तिजोरी

Share this:

Upyogi totke, Dharm – adhyatm, dur hogi paise Ki Kami : किन्नरों को घर में मंगल कार्यों के दौरान तथा शादी, मुंडन-छेदन, तिलक, बच्चे के जन्म आदि पर बुलाया जाता है। ऐसे मौकों पर किन्नरों को दान-दक्षिणा देना शुभ माना जाता है। शास्त्रों की मान्यता के अनुसार किन्नरों को दान करने से और उनके आशीर्वाद से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। शास्त्रों में किन्नरों का संबंध बुध ग्रह से बताया गया है। यह कहा जाता है कि किन्नरों को कुछ विशेष वस्तुओं का दान करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। अब चलिए जानते हैं कि किन्नरों को कौन-सी वस्तुएं दान करना अधिक शुभ माना जाता है।

किन्नरों को इन वस्तुओं का जरूर करें दान

वस्त्र: यदि आपकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर है तो आप बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग का वस्त्र दान करें। हरा रंग और किन्नर दोनों को बुध ग्रह का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि इससे आपकी कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत हो जाती है।

चावल: शास्त्रों के अनुसार किन्नरों को चावल का दान करना भी शुभ माना जाता है। खासकर बुधवार के दिन। यदि आप बुधवार को चावल का दान करते हैं तो आपके घर में कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं होगी।

ढोलक: यदि आपको व्यापार में घाटा हो रहा है या आपको मनचाहे परिणाम नहीं मिल रहे हैं तो आप किन्नरों को ढोलक का दान कर सकते हैं। इससे आपको आर्थिक संकट से छुटकारा मिल सकता है।

सिक्का :  यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है या आपके पास बहुत सारे कर्ज हैं, तो आप सिक्के के ऊपर पूजा की सुपारी रखकर किन्नर को दान करके आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है। एक मान्यता है कि जब किन्नर आपको 1 या 5 रुपए का सिक्का देते हैं, तो यह बहुत शुभ होता है।

अन्य चीजें : इसके अलावा, आप किन्नरों को अपने सामर्थ्य के मुताबिक भी दान कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि आपको कभी भी स्टील के बर्तन और तेल का दान नहीं करना चाहिए। अगर आप गलती से इन वस्तुओं को किन्नरों को दान में देते हैं, तो आपको पैसों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Share this: