Strengthen the Sun and the bad things will be resolved, dharm, religious, Dharma- Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : सूर्य जिससे पूरी दुनिया रोशन है, जिसकी तेज हमें सदैव सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है, जो हमारे पारिस्थितक तंत्र को सुदृढ़ बनाए रखने का मूल आधार है, उसकी मजबूत उपस्थिति हमारे सुखी जीवन का संबल बन सकता है। ऐसे में सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए हमें कुछ उपाय करने होंगे-
✓ऐसे तो सूर्य देव को नियमित अर्घ्य देने का विधान है। अगर आपके लिए ऐसा संभव नहीं है तो यह कार्य रविवार को अवश्य करें। यह कार्य आप तांबे के कलश में अक्षत, जल, फूल और रोली डालकर करें। सूर्य देव प्रसन्न होंगे। घर मे खुशहाली आएगी।
✓ ज्योतिश शास्त्र के अनुसार सूर्यदेव की कृपा पाने और कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करने के लिए रविवार का व्रत करना चाहिए। इसके तात्कालिक लाभ मिलते हैं।
✓सूर्य देव का कृपा पाने के लिए पुरुष दाएं और महिलाएं बाएं हाथ में तांबे का कड़ा धारण करें, यह उत्तम फलदाई है।
✓ सूर्य देवता को पिता का कारक माना जाता है। ऐसे में उनकी कृपा पाने के लिए पिता को सम्मान दें। रविवार को सूर्यदेव के मंत्र का जाप करना भी अत्यंत फलदाई है।