होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बुधवार के दिन जरूर करें भगवान श्री गणेश की पूजा, करियर और कारोबार में होगा लाभ

19a19e05 457f 47df 8cd6 96e7c6ca1ea1

Share this:

Do worship Lord Shri Ganesha on Wednesday, there will be benefits in career and business, dharm, religious, Dharma- Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, Sanatan Dharm, hindu dharm, God and goddess : बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित किया गया है। इस दिन गणपति बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन कुछ उपायों को करने से आपकी मनोकामना भी पूरी होती है। ज्योतिष कुंडली में बुध ग्रह मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा करने की सलाह दी जाती है। वहीं, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री गणेश की पूजा करने से आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है। इस दिन किये गये कुछ उपायों से व्यक्ति के जीवन के कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

बुधवार के दिन जरूर करें ये उपाय

मान्यता के अनुसार बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल या हरे कपड़े दान करें। साथ ही, इस दिन हरे रंग के कपड़ों को पहनना भी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन हरे रंग से जुड़े उपाय करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है। इससे जीवन में आनेवाले कई कष्ट भी दूर हो सकते हैं।

शुभ फलों की प्राप्ति के लिए करें ये काम

हिन्दू धर्म में गाय को माता का रूप माना जाता है। ऐसे में बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलानी चाहिए। ऐसा करने पर आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। कहते हैं, बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से गणेश जी के साथ सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और जीवन में सफलता मिलती है।

इस चीज का लगायें भोग

भगवान गणेश जी को मोदक अति प्रिय है। ऐसे में बुधवार को गणपति बप्पा को मोदक का भोग लगाना चाहिए। इस उपाय से आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। इस दिन मोदक के भोग से गणेश जी इतने प्रसन्न होते हैं कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates