Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

क्या आप भी पहनते हैं चंदन की माला, तो जान लीजिए इसे धारण करने के सही नियम, नहीं तो…

क्या आप भी पहनते हैं चंदन की माला, तो जान लीजिए इसे धारण करने के सही नियम, नहीं तो…

Share this:

Do you also wear sandalwood garland, then know the correct rules for wearing it, otherwish, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : चंदन की माला कई प्रकार के होते हैं। इसका इस्तेमाल कई अलग-अलग जगहों पर किया जाता है। पूजा में मंत्र जाप का भी विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस माला को धारण करने के बाद किन नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है। अगर चंदन की माला पहनने वाला व्यक्ति किसी फायदा को ध्यान में रखकर इसे धारण करता है, लेकिन जब संबंधित व्यक्ति नियम का पालन नहीं करता है तो उसे फायदा के स्थान पर नुकसान होने लगता है। इसलिए यह जानना जरूरी है कि चंदन की माला पहने के क्या नियम हैं। पूजा में चंदन की माला का विशेष रूप से उपयोग किया जाता है।चंदन की माला कई तरीके का होता है। इसका इस्तेमाल कई अलग-अलग जगहों पर किया जाता है। वहीं पूजा में मंत्र जाप का भी विशेष महत्व माना जाता है। देवी-देवताओं के मंत्र जाप में अलग-अलग प्रकार की मालाओं का प्रयोग किया जाता है। हिंदू धार्मिक शास्त्रों की मानें तो चंदन की माला से किया गया जप तुरंत फल देता है। वहीं कुछ लोग चंदन की माला धारण भी करते हैं। लेकिन उन्हें फायदा नहीं मिलता है। आखिर ऐसा क्यों होता है? यह बात आपको हम आगे बताने जा रहे हैं। चंदन की माला धारण करने के बाद किन नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। 

चंदन की माला पहनने के ये हैं फायदे 

चंदन की माला धारण करना हिंदू शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ है। चंदन की माला का उपयोग खासकर मंत्र जाप के लिए किया जाता है। सफेद चंदन की माला पहनने से मानसिक शांति मिलती है। इससे सकारात्मक आती है। यह माल नकारात्मकता को दूर करती है। यदि किसी व्यक्ति को मानसिक परेशानियां अधिक होती हैं तो वह इसे बेधड़क  पहन सकता है। यह माला जातक का ध्यान काम में केंद्रित करती है। साथ ही साथ संबंधित व्यक्ति को सफलता भी दिलवाती है।

धन लाभ के लिए भी पानी जाती है चंदन की माला

जो व्यक्ति लाल चंदन की माला पहनता है, उसको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलती है। यदि कोई जातक रोजाना लाल चंदन की माला धारण करता है और सभी नियमों का पालन करता है। तो उस व्यक्ति के पास कभी धन की कमी नहीं होती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।

चंदन की माला धारण करने के नियम

चंदन की माला को धारण करने के लिए गुरुवार का दिन बेहद शुभ होता है। गुरुवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। इसके श्रीहरि विष्णु के पास एक पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। फिर चंदन की माला को गंगाजल से धोकर इसे कपड़े में रख दें। फिर श्रीहरि विष्णु का पूजन कर उन्हें फूल और हल्दी आदि अर्पित करें। इसके बाद चंदन की माला को धारण करें।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

✓जो जातक गृहस्थ जीवन जीते हैं, उनको चंदन की माला धारण करने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

✓अंतिम संस्कार में जाने से पहले माला निकालकर घर में रख दें। वहीं स्नान के बाद इसको फिर पहन लें।

✓रात में सोने से पहले इसको निकाल देना चाहिए। अगले दिन सुबह स्नान आदि कर शुद्ध होकर इसको धारण करें। 

✓हर पूर्णिमा को चंदन की माला का शुद्धीकरण कर इसे धारण करें। 

Share this: