Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm-adhyatm, dharm adhyatm, religious : फिटकरी ऐसी औषधि है जो बड़े से बड़े घाव और छालों को ठीक करने में समर्थ है। यह बेहतरीन माउथवाश है। वैसे तो इसका नाम पोटैशियम अल्युमिनियम सल्फेट है और यह त्वचा और शरीर के कई रोगों की रामबाण औषधि है, लेकिन कम लोगों को पता है कि इसका प्रयोग व्यक्ति का भाग्य चमकाने में भी होता है। फिटकरी वॉटर प्यूरीफायर भी है। खड़े नमक की तरह दिखने वाली फिटकरी बहुत काम की होती है। आमतौर पर ये घरों में इसलिए हुआ करती थी कि पानी साफ कर सके। जब घरों में नल से पानी आता था, तब बर्तन भरने के बाद पानी में फिटकरी घुमा दी जाती थी, इसके असर से पानी में मौजूद गंदगी नीचे जम जाती थी और पानी साफ दिखाई देता था। अब घरों में फिटकरी कम ही नजर आती है, क्योंकि पानी वॉटरप्यूरीफायर्स के जरिए साफ होकर आता है। हालांकि फिटकरी का काम सिर्फ इतना ही नहीं है। वह घर की कई समस्या को खत्म कर सकती है।
फिटकरी के इस्तेमाल से घर में सुख-समृद्धि आती है
फिटकरी के इस्तेमाल से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। समस्याओं को दूर करने में फिटकरी के टोटके बेहद लाभकारी माने जाते हैं। फिटकरी के इस्तेमाल से घर में सुख-समृद्धि आती है। बिगड़ते हुए काम बन जाते हैं। ज्योतर्विदों की मानें तो अगर किसी को कड़ी मेहनत के बाद भी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो उसे नहाने के पानी में थोड़ी से फिटकरी डाल लेना चाहिए और उस पानी से स्नान करना चाहिए। इससे नकारात्मकता तो दूर होती ही है, धन लाभ के भी योग बनते हैं।
…तो काले कपड़े में फिटकरी बांधकर ऑफिस में रखें दें
अगर ऑफिस या व्यापार में बरकत नहीं हो रही है तो काले कपड़े में फिटकरी बांधकर दुकान या ऑफिस में रख लें। ऐसा करने से हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है और बरकत होती है। अगर आपको लगातार बुरे सपने आ रहे हैं तो सोने से पहले काले कपड़े में फिटकरी बांधकर इसे अपने तकिए के नीचे रख लें। इस उपाय से बुरे सपनों से निजात मिलती है। यह उपाय अज्ञात भय से भी छुटकारा दिलाता है। अगर घर में क्लेश घर कर गया हो तो सोने से पहले बिस्तर के नीचे एक ग्लास पानी में फिटकरी डाल दें। अगले दिन सुबह इस पानी को पीपल के पेड़ में डाल दें। इससे घर में शांति बनी रहती है।
कर्ज से मिलेगी मुक्ति
ऋण की समस्या बनी रहती है तो एक छोटा फिटकरी का टुकड़ा लेकर उस पर लाल सिंदूर लगा दें। इसके बाद उस टुकड़े को पान के पत्ते में लपेटकर कलावा बांध दें और इसे पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं। ऐसा करने से जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। बहुत परिश्रम के बाद भी अगर नौकरी नहीं मिल पा रही है तो फिटकरी से काम बन सकता है। फिटकरी के पांच टुकड़े, छह नीले रंग के फूल और बिना चमड़े वाला बेल्ट मां को अर्पित करें। यह ये काम नवमी तिथि में करें और अगले दिन बेल्ट किसी कन्या को दान कर दें। फूलों को पानी में प्रवाहित कर दें। फिटकरी बचा कर रखें । जॉब इंटरव्यू के लिए जाते समय फिटकरी के टुकड़े अपने पास रखें। सफलता मिल सकती है।