Do you know ? Lakshmi i.e. Tulsi is the first to leave the house where trouble is about to occur. dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : तुलसी के पौधे को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है। घर-परिवार में कोई भी मूसीबत आने से पहले उस मुसीबत का असर तुलसी के पौछे पर पड़ता है। तुलसी का पौधा इस बात का आभास पहले से कर देता है कि आपके घर में कोई विपत्ती आने वाली है। या आपके घर के किसी भी सदस्य को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। पुराणों और शास्त्रों के अनुसार माना जाए तो ऐसा इसलिए होता है कि जिस घर पर मुसीबत आने वाली होती है उस घर से सबसे पहले लक्ष्मी यानी तुलसी चली जाती है। दरिद्रता, अशांति और क्लेश के बीच लक्ष्मी जी का निवास नहीं होता। ज्योतिष शास्त्र में इसकी मुख्य वजह बुध को माना जाता है।
पूरी करता है मनोकामना
हिंदु धर्म में तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसे पवित्र पौधा माना जाता है। भारत के लगभग हर घर में ये पौधा होता है। अमीर हो या फिर गरीब हर आदमी इसे अपने घर में लगाता है क्योंकि इसे शुभ भी माना जाता हे। शास्त्रों के साथ ही इसके घर में रखने के कुछ वैज्ञानिक कारण भी बता दें कि तुलसी स्वास्थ की नजर से बहुत लाभकारी है। वहीं अगर आपको अपनी किस्मत को चमकाना है तो तुलसी का पौधा बहुत लाभकारी होता है। ये आपकी हर मनोकामना को पूरी कर सकता है।
बस कर लें ये टोटका
अपनी हर मनोकामना को पूरा करने के लिए सिर्फ तुलसी के चार पत्तों की आवश्यकता होती है। सुबह के समय तुलसी के चार पत्तों को तोड़ लें और फिर पीतल के बर्तन में पानी डालकर भिगो दें। 24 घंटे तक पानी में भिगोने के बाद उस पानी की छीटें पूरे घर में छिड़क दें। ध्यान रखें कि घर के मेन दरवाजे पर जरूर छिड़के, क्योंकि कहते है नकारात्मकता मेन दरवाजे से ही प्रवेश करती है। बस ये करने से ही आप की किस्मत चमक जाएगी और घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी।