Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

क्या आप जानते हैं? किचन में रखीं ये सामग्रियां गरीबी और समस्याओं की हैं वाहक, इससे बचें 

क्या आप जानते हैं? किचन में रखीं ये सामग्रियां गरीबी और समस्याओं की हैं वाहक, इससे बचें 

Share this:

Do you know? These ingredients kept in the kitchen are carriers of poverty and problems, avoid them,dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm :  जीवन को सुगम बनाने में वास्तु की बड़ी भूमिका है। घर की कौन सी सामग्री, आपको किस हद तक परेशानी में डाल सकती हैं, आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे। यह सामान्य सी बात है की अच्छी और व्यवस्थित ढंग से रखी हुई चीजें हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती हैं। इसके विपरीत अव्यवस्थित और खराब पड़ी वस्तुएं नकारात्मक उर्जा का संचार करती है, जो झगड़ा, मन-मुटाव आदि का वाहक है। ऐसे में अगर आपको इन सभी से बचना हो तो वास्तु के अनुरूप अपने घर को सजाएं और सामानों को वास्तु के अनुरूप ही स्थान दें।

फ्रीज में गुथा हुआ आटा रात भर कतई न रखें

वास्तु शास्त्र पर गौर करें तो फ्रीज में गुथा हुआ आटा रात भर कतई न रखें। इसे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है। और तो और बासी आटे का उपयोग कैंसर जैसी बीमारियों को जन्म देती है।

किचन में दवाएं रखना अशुभ

इसी तरह किचन में दवाएं रखना अशुभ माना गया है। कहते हैं किचन में दवाएं रखने से व्यक्ति कालांतर में भोजन की तरह दवाएं भी लेने लगता है। उसे एक के बाद एक कई बीमारियां घेर लेती हैं। खासतौर पर घर के मुखिया पर सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ता है। ऐसे में इन बुरी आदतों से बचें। 

किचन में टूटे हुए बर्तन तो भूलकर भी ना रखें

किचन में टूटे हुए बर्तन तो भूलकर भी ना रखें। ऐसे बर्तन घर में कंगाली लाते हैं। तो आज न सिर्फ अपने घर के किचन, बल्कि अन्य हिस्सों को भी खंगाले और टूटे हुए बर्तन आदि को तत्काल बाहर फेंक आएं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो तय मानिए, घर में झगड़े-फसाद बढ़ेंगे।

किचन में भगवान, मंदिर आदि कतई न रखें

किचन में भगवान, मंदिर आदि कतई न रखें। वास्तु शास्त्र में इसे अत्यंत ही अशुभ बताया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि किचन में कई बार लहसुन प्याज जैसे तामसिक भोजन बनते हैं। इससे वहां नकारात्मकता बढ़ती है और देवी- देवता नाराज होते हैं। तो ऐसी गलती कर अपने इष्टदेव को कतई नाराज न करें।

Share this: