Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दान करना अच्छी बात पर भूलकर भी इन सामग्रियों का न करें दान, ऐसा करना आपको पड़ जाएगा भारी

दान करना अच्छी बात पर भूलकर भी इन सामग्रियों का न करें दान, ऐसा करना आपको पड़ जाएगा भारी

Share this:

Pay attention, donating is not burdening you, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : भारतीय समाज में दान का अपना खास महत्व है। राजा-महाराजाओं और अन्य कईयों ने तो अपनी पूरी की पूरी संपत्ति तक दान में दे दी। आज भी यह क्रम छोटे से लेकर बड़े स्तर तक पर चल रहा है। निश्चित तौर पर जरूरतमंदों को अथवा किसी खास प्रयोजन से दान करना खुद को सुकून देने वाला होता है, परंतु दान की यही प्रवृति अगर आपका सुख-चैन छीन लें तो…। क्या आपको पता है, कभी-कभी दान की यह प्रवृति आपको पुण्य के बदले पाप का भागीदार बना जाता है। ऐसे में दान जरूर करे, परंतु यह न करें…।

लोहे की सामग्री का दान मुसीबतों का पहाड़ बुलाने जैसा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोहे का सामान दान करना मुसीबतों का पहाड़ बुलाने जैसा है। इससे व्यक्ति को आर्थिक नुकसान तो होता ही है, शारीरिक समस्याओं का भी उसे सामना करना पड़ता है। जैसा कि आप जानते हैं लोहे में शनिदेव का वास होता है। ऐसे में अगर लोहे की चीजें किसी को दान में देते हैं तो वे नाराज हो जाते हैं और अगर वे नाराज हो गए तो परेशानी आनी ही आनी है।

काले तिल के दान से राहू और केतु हो जाते हैं नाराज

और अब वैदिक शास्त्र की बात। काले तिल का सीधा संबंध राहु और केतु के साथ-साथ शनिदेव से भी है। ऐसे में काले तिल का दान व्यक्ति के स्वास्थ्य को तो प्रभावित्त करता ही है, उसे आर्थिक तौर पर भी कमजोर बनाता है। फिर क्यों करें ऐसा काम?

नमक दान यानी शनि की साढ़े साती को न्योता

ज्योतिष शास्त्र में साफ कहा गया है कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भी नमक दान न करें। नमक दान करने से व्यक्ति को शनि की साढ़ेसाती जल्दी पड़ती है और वह कर्ज में डूबता चला जाता है।

माचिस दान करने से भंग होती है घर की शांति

अगर आप किसी को गलती से भी माचिस दान में देते हैं तो इससे परिवार की शांति भंग हो जाती है और बिना कारण के झगड़े-फसाद होने लगते हैं।

Share this: