dharm, religious, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, Dharma-Karma : नव वर्ष यानी साल 2024 का आगाज हो चुका है। इससे पहले लोग तरह-तरह की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में नए साल या इसकी शुरुआत में लोग अपनों को गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं। लेकिन, क्या आपको पता है उपहार से आप कंगाल भी हो सकते हैं। आइये जानते हैं आपको नए साल में कौन से उपहार नहीं देना चाहिए।
ये उपहार भूलकर भी न दें
✓ नव वर्ष पर उपहार के रूप में भूलकर भी जूते-चप्पल नहीं देना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि जूते-चप्पल दरिद्रता के प्रतीक होते हैं। इसे उपहार में देने से आर्थिक तंगी होती है।
✓ नव वर्ष के मौके पर किसी को घड़ी या रुमाल गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से नेगेटिविटी आ जाती है। इतना ही नहीं इससे रिश्तों में खटास पैदा होने लगती है।
✓ नव वर्ष में किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तो पर्स या बैग भूलकर भी न दें। माना जाता है ऐसा करने से पैसों की कमी होती है और आपको आगे चलकर आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ सकता है।
✓ नव वर्ष के मौके पर मूर्तियां उपहार के रूप में नहीं देना चाहिए। गलत नियमों से ये उपहार देना भगवान का अपमान माना जाता है। इसलिए ध्यान रखें कि गिफ्ट में मूर्तियां न दें।
✓ मनी प्लांट को घर में रखना शुभ है। लेकिन, वास्तु के अनुसार, किसी को भी मनी प्लांट गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से पैसों की तंगी का सामना हो सकता है।