Uttarakhand Update News, Dehradun, Kedarnath Yatra : हमारी आस्था का अटूट केंद्र है केदारनाथ धाम। केदारघाटी में मौसम खराब रहने की संभावना को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन 8 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल अगले 3 से 4 दिनों तक केदारघाटी में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। इसके चलते उत्तराखंड सरकार ने ये फैसला लिया है।
25 अप्रैल को खुले थे केदारनाथ धाम के कपाट
केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे। 4 मई तक 1.23 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। बता दें कि वर्ष 2013 की आपदा से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में लगातार जारी प्रतिकूल मौसमी दशाओं के बीच चारधाम, विशेषकर केदारनाथ यात्रा को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरत रही है। भारी बर्फबारी और बारिश के कारण बुधवार को न केवल केदारनाथ यात्रा स्थगित रखी गई बल्कि धाम की ओर आ रहे श्रद्धालुओं को ऋषिकेश, श्रीनगर, फाटा, गौरीकुंड सहित विभिन्न पड़ावों में रोक लिया गया। हालांकि बृहस्पतिवार को मौसम में कुछ सुधार आने के साथ ही केदारनाथ यात्रा फिर शुरू कर दी गई।