Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गणेश चतुर्थी के दिन करें ये उपाय, खुल जायेगा भाग्य, घर आयेगी सुख-समृद्धि

गणेश चतुर्थी के दिन करें ये उपाय, खुल जायेगा भाग्य, घर आयेगी सुख-समृद्धि

Share this:

Ganesh chaturthi : हिन्दू धर्म में गणेश चतुर्थी एक प्रमुख त्योहार है। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता के अनुसार, भगवान श्री गणेश की पूजा करने से वह अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष में भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। इस साल 07 सितम्बर 2024 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। जबकि, 17 सितम्बर 2024 को गणेश विसर्जन किया जायेगा।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन कुछ विशेष उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही, इससे जातक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करना आपके लिए शुभ होगा।

गणेश चतुर्थी के उपाय

सामग्री – दूर्वा की 11 गांठ, एक हल्दी की गांठ और पीला कपड़ा

विधि – इस दिन दूर्वा की 11 गांठ और एक हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बांध दें।

लाभ – फिर इस कपड़े की पोटली की अनन्त चतुर्दशी तक पूजा करें। इसके बाद पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से जातक को कभी धन की कमी नहीं होती है।

दान

सामग्री : हरी मूंग और हरे वस्त्र

विधि – इस दिन किसी जरूरतमंद व गरीब को हरी मूंग की दाल या हरे वस्त्र का दान करना चाहिए।

लाभ – इस उपाय को करने से भगवान श्री गणेश प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

IMG 20240906 WA0005 1

गाय को खिलायें हरी घास

सामग्री : हरी घास

विधि – व्यक्ति को गणेश चतुर्थी के दिन गाय को हरी घास खिलाना चाहिए।

लाभ – इस उपाय को करने से भगवान श्री गणेश के साथ सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है।

मोदक का लगायें भोग

सामग्री : मोदक

विधि – भगवान श्री गणेश को मोदक अत्यन्त प्रिय है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन मोदक का भोग लगाना चाहिए।

लाभ – इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में आने वालीं परेशानियां दूर होती हैं।

भगवान श्री गणेश को सिन्दूर चढ़ायें

सामग्री : सिन्दूर

विधि – भगवान श्री गणेश को सिन्दूर चढ़ायें।

लाभ – इस उपाय को करने से जीवन की सभी समस्याओं का निवारण होता है।

Share this: