Religion Spirituality And Astrology : देवाधिदेव महादेव औघड़दानी माने जाते हैं। सोमवार का दिन भगवान शिवजी का माना जाता है। औघड़ दानी बाबा भोलेनाथ की भक्ति काफी सरल और सहज है। बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करना बहुत ही आसान है। आपके पास जो भी व्यवस्था है, उसी से आप बाबा को खुश कर सकते हैं। सच्चे मन से कोई भी भक्त बाबा के दरबार में एक लोटा जल ही चढ़ाता है, उसी से वह उन्हें प्रसन्न कर सकता हैं। यदि भक्त लगातार बाबा की भक्ति में लगा रहता है, तब उसके कठिन से कठिन कार्य आसानी से हो जाते हैं।
सोमवार को शिवलिंग पर करें चावल अर्पित
सोमवार के दिन कुछ उपाय करके बाबा भोलेनाथ को बहुत जल्द प्रसन्न कर सकते हैं। इसके बाद उसका चमत्कारी प्रभाव भी दिखेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार के दिन सुबह सूर्योदय के एक घंटे के अंदर ही स्नान करके मंदिर जाएं। शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद चावल के 11 दानें अर्पित करें। चावल अर्पित करते समय ‘श्री राम’ का उच्चारण करें और अपनी मनोकामनाओं का भी स्मरण करें। इस उपाय को 11 सोमवार करने से भक्त की मनोकामना निश्चित ही पूर्ण होती है।
शिवलिंग की पूजा कर रुद्राक्ष की माला से करे मंत्र जाप
सोमवार के दिन पूजा और मंत्र जाप से भी भक्त काफी लाभ ले सकते हैं। सोमवार को सबसे पहले विधि पूर्वक शिवलिंग की पूजा करें। इसके बाद कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से भगवान रुद्र का चामत्कारिक मंत्र जाप करें। माला नहीं होने पर मन में भी जप कर सकते हैं। यदि आप नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार को इसे करते हैं तो तब आपको काफी कम समय में विलक्षण प्रभाव देखने को मिलेगा। इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
आइए जानते हैं क्या है चामत्कारी मंत्र
ॐ अघोराय नम:
ॐ पशुपतये नम:
ॐ शर्वाय नम:
ॐ विरूपाक्षाय नम:
ॐ विश्वरूपिणे नम:
ॐ त्र्यम्बकाय नम:
ॐ कपर्दिने नम:
ॐ भैरवाय नम:
ॐ शूलपाणये नम: