Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

If Faith : घर में सही जगह एलोवेरा लगाने से कहीं कुबेर का खजाना…

If Faith : घर में सही जगह एलोवेरा लगाने से कहीं कुबेर का खजाना…

Share this:

Faith Make Us Strong, As We Hear Perfect Use of Aloevera Lessens Economic Crisis : किसी भी व्यक्ति के जीवन में परिस्थितियों और स्थितियों का उतार-चढ़ाव सामान्य बात है। इतना तो सब लोग विश्वास करते हैं कि ना हमेशा सुख के दिन रहते हैं और ना हमेशा दुख के दिन। दुख के दिनों में परेशानी बढ़ने की वजह से नए-नए किस्म के विश्वास की ओर मन का जाना स्वाभाविक। मां लक्ष्मी धन-धान्य, संपत्ति, समृद्धि और यश की देवी हैं। यह यकीन पर ही निर्भर करता है कि यह माना जाए कि एलोवेरा के पौधे को घर में उचित स्थान पर लगाने से आर्थिक संकट दूर होने में मदद मिलती है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। 

कब कहां लगाना है एलोवेरा का पौधा

अगर आप अपने घर में सुख-शांति और समृद्धि चाहते हैं तो आपको एलोवेरा का पौधा लगाना चाहिए। रविवार को आपको यह पौधा लगाना चाहिए और इसका दान भी करना चाहिए। ऐसे में आपकी परेशानियों से आपको निजात मिलता है। वहीं सुखी दांपत्य जीवन के लिए घर की दक्षिण दिशा में एलोवेरा का पौधा लगाना चाहिए, वहीं एलोवेरा के पौधे को गुरुवार को हल्दी का तिलक जरूर लगाएं। ऐसे में आपका वैवाहिक जीवन सुखी से भर जाएगा। 

हमेशा आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो शुक्रवार को एलोवेरा के पौधे नें लाल धागा बांधें और एक सिक्का पौधे की मिट्टी में दबा दें। ऐसा करते आपको कोई ना देखे। वहीं भगवान गणेश के लिए बुधवार के दिन एलोवेरा अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही एलोवेरा का पौधा खरीदना भी शुभ होता है। घर के पश्चिम दिशा में एलोवेरा का पौधा लगाएं इससे आनेवाली परेशानी खत्म होगी। वहीं मंगलवार को एलोवेरा का पौधा खरीदकर अपवने व्यापार स्थान पर रखें आपको धन लाभ होगा।

Share this: