– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

आपकी कुंडली में गुरु है कमजोर तो घर में करे यह उपाय, आयेगा चमत्कारिक परिणाम

IMG 20240604 WA0000 3

Share this:

If Jupiter is weak in your horoscope then do this remedy at home, you will get miraculous results, dharm, religious, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, Sanatan Dharm,Dharma-Karma, hindu dharm, God and goddess : ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति  मजबूत घर का स्वामी है तो आपका वर्चस्व बना रहेगा और आप सारे काम में सफलता हासिल करेंगे। यदि आपकी कुंडली मे गुरु कमजोर है  तब आपके जीवन में कोई न कोई परेशानी  बनी रहेगी । इससे आपकी जिन्दगी में आर्थिक तंगी तो बनी रहेगी वहीं परिवार में अशांति का माहौल भी बना रहेगा। यहां हर किसी को भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी कुंडली में भी गुरु की दशा कैसी है? यदि  सही नहीं है और इसकी वजह से आपके जीवन में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है।  तब आप सतर्क हो जाए और इससे बचने के निम्न  उपाय करे ।

बृहस्पति देव की करें उपासना

कुंडली में गुरु कमजोर है तब आप गुरुवार के दिन सुबह में स्नान करके बृहस्पतिदेव की पूजा करे और कथा का पाठ करे , इसके साथ ही बृहस्पतिदेव का ध्यान लगाते हुए तुलसी की एक माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत तो होगी ही । साथ ही आपके जीवन में शांति और आरोग्यता रहेगी। 

भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी करें पूजा

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से आपके जीवन में चमत्कारिक बदलाव आयेगा । माता लक्ष्मी का एक रूप  वैभव लक्ष्मी का भी  है। यदि कोई व्यक्ति आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। तब वह पूरे विधि विधान से यदि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करता है तो उसका यह संकट जल्द समाप्त हो जाता है।

गुरुवार को न करें पैसों का लेन-देन

ऐसी मान्यता है कि यदि आपके  गुरु कमजोर है तो आप गुरुवार के दिन किसी भी तरीके का लेन-देन से बचें । यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको आर्थिक रुप से हानि हो सकती हैं या फिर आपकी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा  अनावश्यक कार्यों  में खर्च हो जाएगा।

गुरुवार को न करें मांस-मदिरा का सेवन न करें

गुरुवार के दिन मांस-मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन ही नहीं करे बल्कि उसका घर में प्रवेश वर्जित रखे। इस दिन पूरी तरह शुद्ध और सात्विक भोजन का सेवन करें। हमारे धर्म शास्त्र एवं गुरुओं ने भी  गुरुवार के दिन तामसिक भोजन और मांस-मदिरा का सेवन वर्जित माना  हैं। ऐसा करने से आप पाप के भागी होते है। 

पति-पत्नी साथ में करें भगवान विष्णु व लक्ष्मी का व्रत

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी ऐश्वर्य और दाम्पत्य सुख-शान्ति के प्रतीक माने जाते है। यदि किसी के परिवार में पति- पत्नी के बीच  हमेशा लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। तब  दोनों को एकसाथ बैठकर गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए। इससे आपके दाम्पत्य जीवन में कलह खत्म होगा और सुख शान्ति आयेगी। ऐसा भी माना जाता है कि जिनकी शादियों में किसी कारण वस विलंब  हो रही हैं तो उन्हे गुरुवार का व्रत कराया जाता हैं। इससे  विवाह में आ रही सारी अड़चने दूर होती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates