Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

यदि आप कर्ज से हैं परेशान तो महज एक बाल्टी पानी आपकी समस्या का कर देगा काम तमाम, जानें कैसे

यदि आप कर्ज से हैं परेशान तो महज एक बाल्टी पानी आपकी समस्या का कर देगा काम तमाम, जानें कैसे

Share this:

जीवन में सुख-दुख, हानि- लाभ, जीवन- मरण तो लगा ही रहता है। लेकिन कभी-कभी हम स्वयं की कुछ गलतियों के कारण परेशानी में घिर जाते हैं। लेकिन हम इस गलती से अनजान होते हैं। यही कारण है कि हम अपनी परेशानी दूर करने का उपाय नहीं ढूंढ पाते। हमारे घर में रखी हर वस्तु और स्थिति का अलग-अलग असर पड़ता है। लेकिन हम इन बातों से अनजान रहते हैं। वास्तुशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। वास्तु और ज्योतिष के हिसाब से अगर हम कुछ चीजें अपनी जिंदगी में आजमाएं तो ये हमारे लिए बहुत ज्यादा लाभप्रद साबित हो सकता है। यदि आप कर्ज से दबे पड़े हैं। लेकिन कर्ज उतर नहीं रहा है तो एक बाल्टी पानी आपकी समस्या तुरंत दूर कर सकता है।

बाल्टी भरकर रखने से घर में नहीं आती निगेटिव एनर्जी

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप बाथरूम में खाली बाल्टी रखते हैं तो आपके घर नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) प्रवेश कर सकती है। यदि हम बाथरूम की बाल्टी में हमेशा पानी भरकर रखते हैं तो जीवन में तरक्की का रास्ता खुलता है। घर में धन की कमी नहीं होती।

बाथरूम में रखें नीली बाल्टी

बाथरूम में रखी बाल्टी का रंग भी आपकी तरक्की के दरवाजे खोलता है। इसके लिए बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी में पानी भरकर रखें। हमें इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि आप की बाल्टी गंदी नहीं होनी चाहिए। उसे साफ सुथरा और स्वच्छ रखना चाहिए। ऐसा करने से आप जल्द ही कर्जे से मुक्त हो जाएंगे। 

नीली बाल्टी में रखे पानी से स्नान न करें

यदि आप पर कर्ज में डूबे हैं तो रात को रखे बाल्टी के पानी से कतई स्नान न करें। बाल्टी के पानी से बाल्टी को ही सुबह में साफ कर लें और उसे फिर पानी से भर दें। रसोई में रात को जूठे बर्तन ना छोड़ें। यदि आप रात में बर्तन साफ नहीं कर सकते तो उनमें भरकर या पानी से धो कर रख दें। रसोई में रात को जूठे बर्तन छोड़ने से धन की हानि नहीं होगी।

Share this: