Ranchi news : दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया (वाईएसएस) के रांची आश्रम ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें 450 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें से अनेक लोग पहली बार आये थे। 16 जून, 2024, रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में आगन्तुकों को योग-ध्यान के मूल सिद्धान्तों से परिचित कराया गया। वरिष्ठ वाईएसएस संन्यासी स्वामी ईश्वरानन्द गिरि ने “ध्यान-योग द्वारा संतुलन एवं शांति प्राप्त करना” विषय पर बोलते हुए सत्यान्वेषियों को आन्तरिक प्रशान्ति को खोज करने के लिए प्रोत्साहित किया, जो हम सब के अन्दर विद्यमान है।
इस शान्त आश्रम में एक रविवार को प्रातःकाल उत्साहपूर्ण ढंग से अनेक सत्यान्वेषियों को आकर्षित करते हुए, यह अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम श्री श्री परमहंस योगानन्द—वाईएसएस के संस्थापक और अत्यन्त लोकप्रिय पुस्तक योगी कथामृत के लेखक के परिचय के साथ प्रारम्भ हुआ।
यह भी पढ़े : राज्य सरकार जल्द घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क देगी : चम्पाई सोरेन
नवागन्तुकों को योग के माध्यम से अनुभव की जा सकनेवाली शान्ति से परिचित कराने के लिए स्वामीजी ने हिन्दी में एक निर्देशित ध्यान सत्र का संचालन किया, जिसमें सही मुद्रा का अभ्यास, प्रारम्भिक श्वसन व्यायाम, एक प्रतिज्ञापन और एक मानसदर्शन सम्मिलित था।
इस कार्यक्रम के यूट्यूब से सीधे प्रसारण के माध्यम से भी इस आध्यात्मिक संस्था के देशव्यापी आश्रमों, केन्द्रों और मण्डलियों से लगभग 400 लोगों ने भाग लिया। अंत में वाईएसएस ने सत्य की खोज करनेवालों को आमन्त्रित किया कि वे वाईएसएस मार्ग द्वारा गृह-अध्ययन पाठमाला के माध्यम से प्रदान की जानेवाली इन क्रियायोग शिक्षाओं के विषय में वाईएसएस वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।