Sugauli, Motihari News: हकीम उम्मत आरिफ बल्लाह हजरत अकदस के उत्तराधिकारी मौलाना शाह मुफ्ती मुहम्मद अब्दुल्ला फूलपुरी नूर सुगौली पहुंचे। जहां उन्होंने जलसा में शिरकत की। नगर के चिकपपट्टी मस्जिद में आयोजित जलसा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अल्लाह से रिश्ते के लिए उलेमा और नेक विद्वानों का साथ होना जरूरी है।अल्लाह हमारा जीवन मुहम्मदी धर्म के अनुसार गुजारेअल्लाह का नेक बंदा हमेशा मानव सुधार के लिए प्रयासरत रहते हैं।
अल्लाह हमारा जीवन मुहम्मदी धर्म के अनुसार गुजारे
अल्लाह का नेक बंदा हमेशा मानव सुधार के लिए प्रयासरत रहते हैं। अल्लाह हमारा जीवन मुहम्मदी धर्म के अनुसार गुजारे। इंसान अपने पड़ोसी चाहे जिस धर्म से हो उससे अपने अखलाक अच्छे बनाए। वह जिस मुसीबत में हो उसके साथ रहे। आइये हम सब अल्लाह और रसूल के बताये रास्ते पर चलें और आख़िरत की इजाज़त हासिल करें।आइए जीवन में अच्छे कार्य करे।
मौके पर इनकी रही मौजूदगी
मौके पर कलकत्ता से कारी फख्र आलम कारी खुर्शीद आलम साहब, विशिष्ट अतिथि मुराद अनीस आये.महमूद (सैयद मुराद) साहब, कारी हैदर अली, मौलाना मुहम्मद इलियास साहब, हाजी महताब आलम साहब, हाजी आबिद हुसैन साहब, नूर रमीन साहब, कारी नूर आलम साहब, मौलाना अबुल कलाम साहब, मुफ्ती हबीबुल्लाह साहब, कारी तबरीज़ आलम साहब, गफरान अहमद साहब, कारी शब्बीर अहमद साहब, मोहम्मद एहसान खुरशेद आलम, जमील अहमद, मौलाना कलीमुल्लाह साहब, हारून कुरैशी, नुरुल होदा कुरैशी सहित बड़ी संख्या में धार्मिक और सामाजिक लोग मौजूद थे।