Haridwar News : तीर्थनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेला अब अपने चरम की ओर पहुंचने लगा है। अभी तक 20 लाख से अधिक कांवड़िये पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं। इस दौरान तरह-तरह की कांवड़ देखने को मिलीं है, जो आकर्षण का केन्द्र रहीं। ऐसी ही राम मंदिर की एक कांवड़ ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कांवड़िये भगवान श्री राम मंदिर की कांवड़ बना कर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं, जबकि कुछ कांवड़ियों ने महादेव की कांवड़ को ही रामलला के स्वरूप में बनाया है। कांवड़ियों ने कहा कि लम्बे संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं। हमारा मन है कि हम भी अपने स्थान पर रामलाल जैसे महादेव लेकर जायें, इसलिए हमारे द्वारा यह कांवड़ बनायी गयी है।
राममंदिर के आकृति की कांवड़ बनी आकर्षण का केन्द्र
Share this:
Share this: