dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : अगर आप भी जीवन में सफल होना चाहते हैं तो ग्रहों के राजा सूर्य को सदैव खुश रखें। यह तो सत्य है कि सूर्य ही एक ऐसे देव हैं जो हर दिन लोगों को साक्षात दर्शन देते हैं। आपको यह भी पता होगा कि रविवार का दिन सूर्य को समर्पित है। इस दिन उनकी पूजा-अर्चना और उपासना करने से व्यक्ति के मान सम्मान में वृद्धि तो होती ही हैं,करियर में उछाल और नौकरी में प्रोन्नति तक होती है। सूर्य देव ऐसे देवता हैं, जिनके नियमित पूजन से जीवन में शांति और खुशहाली आती ही आती है।
✓ग्रंथों में सूर्य देव को जीवन, सेहत और शक्ति के देवता के रूप में माना गया है। इसलिए सुबह स्नान के बाद रोजाना सूर्य देव को जल अर्पित करने से और रोज सूर्य नमस्कार करने से जीवन में बड़े बदलाव आते हैं।
✓ रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा के बाद उनकी आरती करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सम्मान बढ़ता है।
✓सूर्य की उपासना के लिए सुबह स्नान करके उन्हें जल अर्पित करें और उनकी पूजा करें। ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव के प्रसन्न होने से सभी अशुभ कार्य शुभ कार्य में परिवर्तित हो जाते हैं।