Last and 4th Somwari of Sawan : देवों के भी देव भगवान भोलेनाथ का अतिप्रिय सावन मास अब समापन की ओर है। सावन मास का चौथा व आखिरी सोमवार 08 अगस्त 2022 को है। सावन के हर सोमवार को भगवान शिव की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। शिव भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार व्रत भी रखते हैं। मान्यता है कि सोमवार व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है।
पुत्रदा एकादशी का भी बन रहा संयोग
सावन का आखिरी व चौथा सोमवार 8 अगस्त को है। इस दिन पुत्रदा एकादशी का संयोग बन रहा है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाता है। ऐसे में एकादशी व सोमवार व्रत होने से इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है। सावन के आखिरी सोमवार को रवि योग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में रवि योग को शुभ व मांगलिक कार्यों के लिए अति उत्तम माना गया है। 08 अगस्तको सुबह 05 बजकर 46 मिनट से दोपहर 02 बजकर 37 मिनट तक रवि योग रहेगा।
किस प्रकार करें पूजा
सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें। शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं।
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें।
भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें।
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।