होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Murder : कर्नाटक में जैन मुनि का मर्डर, 2 दिनों से थे लापता, पैसे के लेनदेन… 

IMG 20230708 WA0005

Share this:

Karnataka Update News, Belgavi, Jain Muni Murdered, Missing From 2 Days : कर्नाटक के बेलगावी से जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी महाराज के मर्डर का मामला सामने आया है। यह घटना बेलगावी के चिक्कोडी तालुका के हीरेकोडी ग्राम में की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये जैन मुनि 6 जुलाई से लापता थे। जैन मुनि की गुमशुदगी के संबंध में आचार्य श्री कामकुमार नंदी ट्रस्ट के संचालक भीमप्पा उगरे ने शिकायत भी की थी। फिलहाल पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि पैसों के लेनदेन को लेकर जैन मुनि की हत्या हुई है। पुलिस को शक है कि जैन मुनि कामकुमार नंदी ने संदिग्ध व्यक्तियों को पैसे दिए थे। इसके बाद पैसे वापस मांगने पर उनकी हत्या का संदेह है।

15 सालों से यहां रह रहे थे जैन मुनि

पुलिस ने शनिवार को बताया कि बेलगावी जिले के एक गांव में अपने आश्रम से दो दिन पहले लापता हुए एक जैन मुनि की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 सालों से नंदी पर्वत जैन बसदी में रह रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 जुलाई को, बसदी भीमप्पा उगारे के प्रबंधक ने जैन मुनि के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। हमने जांच शुरू कर दी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates