Jharkhand news, Ranchi news : एदारा ए शरिया झारखंड के तत्वावधान में डोरंडा दरगाह परिसर में सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी, दरगाह कमेटी, उलेमा ए कराम और जिम्मेदारो की एक महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन ने की और संचालन एदारा ए शरिया झारखंड के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया। इसके मुख्य अतिथि मौलाना गुलाम रसूल बलियावी पूर्व सांसद सह एमएलसी बिहार सह सेंट्रल एदारा ए शरिया थे। बैठक की शुरुआत तिलावत से हुई और कारी ताबे आलम, नाजिश, मौलाना आबिद रजा ने नात पाक पेश किया। मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी ने एदारा ए शरिया तहरीक, एदारा ए शरिया इसलाहे मुआश्रा कॉन्फ्रेंस के लक्ष्य और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उपस्थित लोगों ने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये।
देश में मुस्लिम सेफ्टी एक्ट का होना बहुत जरूरी
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हजरत मौलाना गुलाम रसूल बिलवी ने कहा कि देश का मुसलमान इस समय विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। मॉब लिंचिंग अक्सर होती रहती है। इसे रोकने के लिए सरकारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम सेफ्टी एक्ट का होना बहुत जरूरी है। आज हम मुसलमान हर क्षेत्र में पिछड़े हैं। इस बड़े वर्ग की उपेक्षा की जा रही है। हमारे समाज में छोटी-छोटी बातों पर लम्बे विवाद और मुकदमे चलते रहते हैं। इसे ख़त्म करना ही होगा। झारखंड में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की समस्याएं दिन-ब-दिन गम्भीर होती जा रही हैं। मौलाना ने कहा कि बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए हर जिले में शरिया तहरीक बिदारी व इस्लाह मुआसरा का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। देशभर में इसके परिणाम सकारात्मक हो रहे हैं। राजधानी में केन्द्रीय बैठक भी होगी। अंत में 10 सूत्रीय निर्णय लिये गये।
फूल माला और पगड़ी बांध कर किया स्वागत
इस अवसर पर झारखंड एदारा ए शरिया की ओर से नवनिर्वाचित दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का अल्लामा गुलाम रसूल बलियावी के करकमलों से फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही पूर्व समिति पदाधिकारियों को उनकी पिछली सेवाओं के लिए प्रोत्साहित किया गया। रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के नवनिर्वाचित कमेटी ने भी अल्लामा मौलाना गुलाम रसूल बलियावी का फूल माला और पगड़ी बांध कर स्वागत किया। मौलाना बलियावी एवं एदारा ए शरिया के अन्य सदस्यों ने झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान को उनके आवास पर गुलदस्ता देकर बधाई दी। बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी, डॉ. ताजुद्दीन रिज़वी, कारी अयूब रिज़वी, मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना आबिद रज़ा, मौलाना रियाज़ुद्दीन, हाजी अफ़सर क़ुरैशी, क़मरुल हक़, मौलाना समी अख्तर, मुफ्ती शम्स तबरीज़, मौलाना अब्दुल सलाम, सैयद खुर्शीद अख्तर अकील उर रहमान, दरगाह कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में जावेद अनवर, अब्दुल खालिक, रिजवान हुसैन, बिलाल अहमद, जुल्फिकार अली भुट्टो, मुहम्मद सादिक, आफताब आलम, सरफराज गद्दी के अलावा मौलाना शमीम अख्तर, मुहम्मद फारूक, सोहेल गद्दी, मौलाना आफताब जिया, अब्दुल मुबीन, मौलाना मुहम्मद आलम, मौलाना साबिर हुसैन, मौलाना डॉ. दिलदार हुसैन, कारी मुजीबुर्रहमान, मौलाना गुलाम हैदर, कारी अब्दुल, मौलाना निज़ामुद्दीन, कारी साहब, मोहम्मद इस्लाम, मौलाना कलीमुद्दीन आदि ने भाग लिया।