Ayodhya news, dharm, religious, Ram janm Bhumi, Ram lala, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : अयोध्या में राम लला के नव विग्रह के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्तजन अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं। यहां प्रतिदिन पांच लाख के लगभग श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को आए दिन अपनी योजना में बदलाव करने पड़ रहे हैं ताकि भक्तों की भीड़ को असुविधा न हो और किसी तरह की भगदड़ न मचे। मंगलवार और बुधवार की भीड़ को देखते हुए गुरुवार को फिर ये दर्शन कराने के योजना में बदलाव किए गए हैं। राम जन्मभूमि पथ पर जाने वाले सभी अन्य मार्गों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। बैरियर गिराकर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
रामजन्मभूमि पथ के मुख्यद्वार से ही प्रवेश
राम भक्त सिर्फ राम जन्मभूमि पथ के मुख्यद्वार से ही प्रवेश कर सकेंगे। बैरियर पर तैनात सुरक्षा बलों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी को भी अन्य मार्ग से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अमावां मंदिर हनुमानगढ़ी से आने वाले मार्गों पर पूर्ण रूप से बेरिकेडिंग कर दी गयी है। मंगलवार को 5 लाख राम भक्तों ने रामलला के दर्शन किए थे, बुधवार को लगभग 3 लाख ने। रामलला के भक्तों के सैलाब को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार को नए सिरे से रूपरेखा बनायी है। जन्मभूमि जाने वाले रामकोट के सभी बैरियर बंद किए गए हैं। स्थानीय लोगों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा। जन्मभूमि पथ के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी हैं, श्रद्धालुओं को 200-200 के जत्थे में अंदर भेजा जा रहा है।