Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

व्रत-त्‍योहारों से सराबोर रहेगा अक्तूबर , जीवित्पुत्रिका व्रत, इंदिरा एकादशी, महालय श्राद्ध, नवर‍ात्र-दशहरा, पापांकुशा एकादशी व शरद पूर्णिमा की रहेगी धूम

व्रत-त्‍योहारों से सराबोर रहेगा अक्तूबर , जीवित्पुत्रिका व्रत, इंदिरा एकादशी, महालय श्राद्ध, नवर‍ात्र-दशहरा, पापांकुशा एकादशी व शरद पूर्णिमा की रहेगी धूम

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, religious : चातुर्मास के दौरान कई महत्त्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं। तभी तो इसे त्‍योहारों का मौसम भी कहा जाता है। इस साल अधिकमास पड़ने के कारण सावन और उसके बाद के व्रत-त्‍योहार 15 से 20 दिन विलम्ब से पड़ेंगे। अक्‍टूबर में पितृ पक्ष चलेगा। सर्व पितृ अमावस्‍या के पितरों को विदाई दी जायेगी। इसके बाद शारदीय नवरात्र महापर्व पड़ेगा, फिर दशहरा मनाया जायेगा। इसके अलावा भी शरद पूर्णिमा जैसे महत्त्‍वपूर्ण पर्व पड़ेंगे।…तो चलिए, बताते हैं आपको कि अक्‍टूबर में कौन-कौन-से महत्त्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ रहे हैं।

अक्‍टूबर 2023 व्रत-त्‍योहार लिस्‍ट

जीवित्पुत्रिका व्रत, 06 अक्‍टूबर : जीवित्पुत्रिका व्रत को जिउतिया व्रत भी कहते हैं। यह व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है। इस बार जितिया व्रत 06 अक्‍टूबर को रखा जायेगा। यह व्रत माताएं अपनी संतान की लम्बी उम्र और अच्‍छी सेहत के लिए रखती हैं।

इंदिरा एकादशी 10 अक्‍टूबर : अश्विन मास के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं। इंदिरा एकादशी पितृ पक्ष में पड़ती है और इस दिन दान-पुण्‍य करने से पितरों को मोक्ष मिलता है।

महालय श्राद्ध, 14 अक्‍टूबर : पितृ पक्ष का आखिरी दिन अमावस्‍या के दिन होता है। इसे सर्व पितृ अमावस्‍या या महालया भी कहते हैं। इस दिन पितरों की विदाई की जाती है। साथ ही, इस दिन उन पूर्वजों का श्राद्ध किया जाता है, जिनके मरने की तिथि पता नहीं हो।

शारदीय नवरात्र 15 अक्‍टूबर : अश्विन मास के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र शुरू होते हैं। इस साल 15 अक्‍टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नवरात्र 23 अक्‍टूबर को समाप्‍त होंगे। इस दिन कन्‍या पूजन किया जायेगा।

विजयादशमी 24 अक्‍टूबर : विजयादशमी या दशहरा का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जायेगा। इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था और लंका पर विजय प्राप्त की थी। साथ ही, इसी दिन दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा।

पापांकुशा एकादशी 25 अक्‍टूबर : पापांकुशा एकादशी का व्रत करने और पूजा करने से सारे पाप नष्‍ट होते हैं। धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार पापांकुशा व्रत करने से कई अश्वमेघ और सूर्य यज्ञ करने जितना फल मिलता है।

शरद पूर्णिमा व्रत 28 अक्टूबर : अश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं। इसे कोजागिरी भी कहते हैं। मान्‍यता है कि शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्‍मी धरती पर भ्रमण करने आती हैं। साथ ही, शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी सभी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है। इस दिन चंद्रमा की रोशनी में खीर बना कर रखी जाती है और मान्‍यता है कि शरद पूर्णिमा की रात धरती पर अमृत बरसता है।

Share this: