Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पटना साहिब में है सिखों का पवित्र स्थल श्री हरिमंदिर जी साहिब, जानें इसकी विशेषता और इतिहास 

पटना साहिब में है सिखों का पवित्र स्थल श्री हरिमंदिर जी साहिब, जानें इसकी विशेषता और इतिहास 

Share this:

Patna news : बिहार की राजधानी पटना में स्थित है सिख धर्म का दूसरा सबसे प्रमुख तख्त श्री हरिमंदिर जी साहिब। यह सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मस्थान है। गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म 22 दिसम्बर 1666 को पटना में सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी और माता गुजरी के घर हुआ था। उनके बचपन का नाम गोबिन्द राय था। जिस घर में उनका जन्म हुआ था, आज वहीं तख्त श्री हरिमंदिर जी साहिब है। पटना सिटी में पवित्र गंगा नदी के पास वाला यह इलाका अब पटना साहिब कहलाता है। पहले इस मोहल्ले को कूचा फारुख खान भी कहा जाता था। श्री हरिमंदिर जी साहिब सिखों के लिए काफी पवित्र स्थल है। यहां सिर्फ सिख ही नहीं, दूसरे धर्म के लोग भी काफी संख्या में आते हैं। 

श्री हरिमंदिर जी साहिब की वास्तुकला 

श्री हरिमंदिर जी साहिब की वास्तुकला अपने-आप में अद्भुत है। इसे महाराजा रंजीत सिंह ने बनवाया था। पांच मंजिला यह मंदिर काफी भव्य है। यहां गुरु गोबिंद सिंह से सम्बन्धित कई वस्‍तुएं रखी हुई हैं। यहां उनके बचपन का पालना, लोहे के चार तीर, तलवार, पादुका और हुकुमनामा रखा गया है। प्रकाशोत्‍सव पर यहां काफी भीड़ रहती है।

सिख धर्म के श्रद्धालुओं के लिए यह गुरुद्वारा काफी महत्त्व रखता है। यह सिखों के लिए पांच प्रमुख तख्तों में से एक है। तख्त यानी सिंहासन या फिर आप इसे गुरुद्वारा भी समझ सकते हैं। सिख धर्म में पांच गुरुद्वारों का विशेष महत्त्व है…

1. अकाल तख्त (स्वर्ण मंदिर),

2. तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब,

3. तख्त श्री केशगढ़ आनंदपुर साहिब,

4. तख्त श्री हजूर साहिब, नांदेड़ इसे तख्‍त सचखंड साहिब भी कहते हैं 

5. तख्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो।

यहां गुरुनानक देव जी भी आ चुके हैं

बताया जाता है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के अवतरण से पहले इस पवित्र स्थल पर सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी भी आ चुके हैं। इसलिए गुरुनानक जयंती पर यहां काफी भीड़ उमड़ती है। यहां सालों भर लंगर चलता रहता है। यहां गुरुद्वारा में प्रवेश के वक्त गेट पर सिर को ढकने के लिए रुमाल भी दिया जाता है, जिसे आप लौटते समय वापस कर सकते हैं।

पटना में देखने लायक ये चीजें मौजूद हैं

पटना में श्री हरिमंदिर साहिब के साथ आप और दर्शनीय स्थलों को देख सकते हैं। पटना में आप पटन देवी मंदिर, गायघाट गुरुद्वारा, महावीर मंदिर, गोल घर, चिड़ियाघर, इंदिरा गांधी तारामंडल, बुद्ध स्मृति पार्क, खुदावक्श लाइब्रेरी, श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र संग्रहालय के साथ पटना म्यूजियम भी देख सकते हैं।

कैसे पहुंचें…

पटना देश के सभी हिस्सों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप यहां सड़क, रेल या हवाई मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं।

कब पहुंचें…

पटना में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है। यहां बरसात और गर्मी के समय आने से बचना चाहिए। वैसे, गर्मी में सुबह और शाम के समय घूम सकते हैं।

Share this: