Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इस राशि के जातक भूलकर भी न पालें बिल्ली, क्योंकि हो सकता है…

इस राशि के जातक भूलकर भी न पालें बिल्ली, क्योंकि हो सकता है…

Share this:

People of this zodiac sign should not keep a cat even by mistake, because it may happen…, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, Sanatan Dharm, hindu dharm, God and goddess : बहुत सारे लोगों को पालतू जानवर पालने का शौक होता है। कोई बिल्ली पालता है, तो कोई कुत्ता और कोई तोता आदि पक्षी पालता है। वैसे तो धार्मिक शास्त्रों में भी जीवों का पालना और उनकी सेवा करना काफी शुभ और पुण्यफलदायी माना जाता है। लेकिन, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर व्यक्ति को अपनी राशि के मुताबिक जीव पालना चाहिए। क्योंकि, हर जीव का सम्बन्ध किसी न किसी ग्रह से होता है। ऐसे में यदि आप अपनी राशि के मुताबिक जीव नहीं पालते हैं, तो इसका अशुभ प्रभाव आपके जीवन में देखने को मिल सकता है।…तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं किन राशि के जातकों को बिल्ली पालने से बचना चाहिए।

मेष राशि

मेष राशि के ग्रह स्वामी मंगल माने जाते हैं। जबकि, राहु का आधिपत्य बिल्ली पर होता है। क्योंकि, राहु की सवारी बिल्ली को माना जाता है। इस राशि के जातक यदि बिल्ली को पालते हैं, तो उनके जीवन में अप्रिय घटनाएं होने लगती हैं। वहीं, बिल्ली पालने से जीवन में भारी संकट के योग बनने लगते हैं।

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों का सम्बन्ध बुध ग्रह से माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मिथुन राशि के जातकों को बिल्ली नहीं पालना चाहिए। क्योंकि, ऐसा करने पर राहु बुध पर हावी हो जाता है। इस कारण मानसिक परेशानियां जन्म लेने लगती हैं। साथ ही, यदि इस राशि के जातक बिल्ली पालते हैं, तो उनके साथ दिमागी बीमारी का खतरा उत्पन्न होता है।

कन्या राशि

बता दें कि कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं। इसलिए इस राशि के जातकों को भी बिल्ली पालने से बचना चाहिए। क्योंकि, कन्या राशि के जातकों को बुध की कृपा से धन लाभ होता है। वहीं, बिल्ली पर राहु का आधिपत्य होता है। इसके अशुभ प्रभाव के कारण कन्या राशि के जातकों के साथ धनहानि की सम्भावना बनने लगती है।

Share this: