Shri Ramayana Yatra : आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं को भगवान राम के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण स्थलों के दर्शन कराएगा। इसके लिए 21 जून से 18 दिनों की श्री रामायण यात्रा शुरू करने जा रहा है। लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा रामायण सर्किट के लिए बुकिंग जारी है। यात्रा 21 जून को दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होगी।
ट्रेन में 600 यात्रियों की क्षमता
ट्रेन नें 600 यात्रियों की क्षमता वाले 11 थर्ड एसी श्रेणी के कोच हैं। एक यात्री को 62,370 रुपये देने होंगे। टूर पैकेज का उद्देश्य श्रद्धालुओं को उन स्थानों पर जाने के सपने को साकार करना है, जहां भगवान श्रीराम, देवी सीता और भगवान लक्ष्मण ने 14 साल के वनवास के दौरान गए थे।’
अयोध्या और जनकपुर को जोड़ेगी ट्रेन
ट्रेन स्वदेश दर्शन योजना के तहत पहचाने गए रामायण सर्किट पर चलेगी। इसमें अयोध्या, जनकपुर (नेपाल), सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम शामिल हैं। यह पहली बार है कि कोई पर्यटक ट्रेन भारत से नेपाल जाएगी। दो धार्मिक शहरों अयोध्या और जनकपुर को जोड़ेगी।’