Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Prosperity Mantra : धन, संपदा, घर, वैभव चाहिए तो शुक्रवार को करें ये उपाय, ग्रहों की पीड़ा और शत्रुओं से भी मिलेगी मुक्ति

Prosperity Mantra : धन, संपदा, घर, वैभव चाहिए तो शुक्रवार को करें ये उपाय, ग्रहों की पीड़ा और शत्रुओं से भी मिलेगी मुक्ति

Share this:

Religion, Spiritual And Astrology : सनातन धर्म में प्रकृति प्रदत्त वस्तुओं को विशेष महत्व दिया गया है। खास कर पेड़- पौधों और फूलों की बात ही निराली है। पूजा-पाठ में इनकी उपयोगिता के खास मायने हैं। ऐसी मान्यता है कि यदि आप पूजन के दौरान देवी-देवताओं को फूलों से सुसज्जित करते हैं तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है। ऐसे ही फूलों में से एक है गुड़हल (उड़हल) शुक्रवार के दिन विधि पूर्वक इसके उपयोग से जहां धन, संपदा, घर, वैभव की कमी नहीं रहती, वहीं ग्रहों की पीड़ा और शत्रुओं से भी मुक्ति मिलती है। आइए ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में वर्णित

शुक्रवार के दिन गुड़हल के कुछ अचूक उपायों पर फोकस करें।

इन बातों को लाएं अमल में

– शुक्रवार के दिन सूर्य को जल चढ़ाते समय उसमें एक चुटकी कुमकुम के साथ एक लाल गुड़हल का फूल डालने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है। अगर आप हर शुक्रवार को सूर्य को जल देते समय यह फूल अर्पित करते हैं तो आपके सामने आपका कोई शत्रु तक भी नहीं टिक पाएगा। 

– यदि आप माता दुर्गा को लाल गुड़हल का फूल अर्पित करते हैं तो ये आपके जीवन में चमत्कारी परिणाम दे सकता है। 

– लाल गुड़हल के पांच फूल शुक्रवार के दिन भगवान गणेश और माता दुर्गा को अर्पित करें। साथ ही इनमें से एक फूल घर की तिजोरी में रख लें। इससे उपाय आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी। एक बात ध्यान रखें गुड़हल के फूल को हर शुक्रवार बदलते रहें।

– कहा जाता है कि यदि 11 शुक्रवार तक आप माता लक्ष्मी को एक लाल गुड़हल का फूल अर्पित करते हैं तो आपके विवाह में आने वाली सभी अड़चनें दूर हो जाएंगी। इसके साथ ही यदि आप विवाहित हैं तो इस उपाय से आपके वैवाहिक जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। 

– मान्यता है कि यदि आप माता लक्ष्मी को गुड़हल के दो फूल शुक्रवार को चढ़ाते हैं और माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाते हैं तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रहेगी।

– शुक्रवार का दिन मुख्य रूप से वैभव लक्ष्मी माता को समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप इस दिन वैभव लक्ष्मी पूजन में गुड़हल का लाल फूल अर्पित करते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए  प्रार्थना करती हैं तो आपके जीवन में धन की वृद्धि होती है। यही नहीं इस उपाय से आपकी अच्छी नौकरी के योग भी बनते हैं और रुका हुआ धन भी वापस मिलता है।

– अगर आप सूर्य देव की उपासना में नियमित गुड़हल का फूल शामिल करते हैं तो ये आपके मन मस्तिष्क को ऊर्जावान बनाए रखता है। इस उपाय से आपके शत्रु जहां आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकते, वहीं आपका स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहता है।

Share this: