Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, dharm adhyatm, religious, Vastu dosh, Vastu Shastra : जीवन में वास्तु दोष के चलते कई तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ जरूरी उपाय कर वास्तु दोष को ठीक किया जा सकता है और नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदला जा सकता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक किए गए उपाय से मनुष्य अपनी सभी इच्छाएं पूर्ण कर सकता है। वास्तु शास्त्र में कई ऐसे आसान उपाय हैं जिनके करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। घर के पूर्व-उत्तर दिशा में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर इस दिशा में कूड़ा पड़ा रहता है तो इससे घर में नकारात्मकता आती है।
उत्तर और पूर्व दिशा में रखें तिजोरी
वास्तुविदों की मानें तो घर में तिजोरी हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में रखनी चाहिए। उत्तर या पूर्व दिशा में रखी गई तिजोरी धन को अपनी ओर खींचती है और उसमें कभी धन की कमी नहीं होती। ऐसा करना धनागम का अचूक उपाय है।
तुलसी का विरवा लगाएं, बनी रहेगी सकारात्मक ऊर्जा
उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। कहते हैं कि तुलसी का पौधा घर में सकारात्मकता को लेकर आता है। साथ ही इससे घर की ऊर्जा संतुलित बनी रहती है।
पानी की टंकी में रखें ये चीज
पानी की टंकी में कछुआ, शंख, चांदी का सिक्का या चांदी की तार रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि पानी की टंकी में इनमें से कुछ एक रखने से घर में धन आता है।
पीले-नारंगी रंग का हो घर का मंदिर
पूर्व दिशा को मंदिर या पूजन स्थल के लिए अच्छा मानते हैं। कहा जाता है कि घर की पूर्व दिशा की दीवार पर पीला या नारंगी रंग होना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता तो आती ही है, धन का प्रवाह बना रहता है।
उत्तर दिशा में लगायें आंवला, होंगे लाभ
उत्तर दिशा में आंवले का पौधा लगाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि आंवले का पौधा लगाने से घर के सदस्यों के दुख, क्लेश, कष्ट और मानसिक तनाव आदि कम हो जाते हैं।