By putting Om and Swastika symbols, negativity will return from the main gate itself. dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : क्या आप चाहते हैं की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश घर में हो ही नहीं, वह दरवाजे से ही लौट जाए तो ऐसा संभव है। बस आपको इसके लिए करने होंगे कुछ सहज उपाय। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप मुख्य द्वार पर ओम चिन्ह के साथ-साथ दाएं और बाएं शुभ और लाभ का यानी कि स्वास्तिक का चिन्ह लगाते हैं तो भरोसा करें नकारात्मक ऊर्जा बाहर से ही लौट जाएगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाएगा।
तो हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
यदि आप चाहते हैं कि घर में खुशियां विद्यमान रहे, सुख-समृद्धि बनी रहे, आपसी क्लेश दूर हो, घर का हर सदस्य हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करे तो इसके लिए मुख्यद्वार पर अंकित ओम और स्वास्तिक चिन्हों को सुबह उठते ही हल्दी, कुमकुम, गंगाजल, गुलाब जल और इत्र का मिश्रण तैयार करें और उन चिन्हों पर पांच बार उसके ही समरूप ओम लिखें और इतने ही बार स्वास्तिक चिह्न पर इस मिश्रण से स्वास्तिक बनाएं, जल्द ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
आस्था के साथ करें उम्मीद की परिकल्पना
आहम बात यह भी कि आप जो भी करें आस्था और विश्वास के साथ करें। क्योंकि यह दोनों स्वयं में सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज होते हैं।ये दोनों हमारे अंदर छिपी वह अंदरूनी शक्तियां है, जो हमारे मार्ग प्रशस्त करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। ऐसे भी कहा जाता है कि अगर सच्चे मन से कोई काम करो तो वह आपकी पहल के साथ ही आधा पूर्ण हो जाता है। शेष आधा कार्य को पूर्ण करने के लिए आपको वह सारे उपाय करने पड़ते हैं, जो हमें विभिन्न स्रोतों और वास्तु से निर्देशित होते हैं।