Mahalakshmi will save you from financial crisis, worship Mother Goddess on Friday, know the method of worship, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, Jyotish News : ज्योतिषिय मान्यता के अनुसार यदि आपकी कुंडली में शुक्र की स्थिति ठीक नहीं है तब आपकों काफी समस्याएं झेलनी पड़ सकती है। वहीं कुंडली में शुक्र की स्थिति ठीक होने पर जातक के घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है । आपके लिए शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी की उपासना काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। शास्त्र कहता है कि शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह का है। शुक्र राजसी प्रकृति के ग्रह है और शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का भी माना जाता है। अत:इस दिन मां की पूजा कर ग्रह के प्रकोप को शांत किया जा सकता है।
स्फटिक की माला से करें महालक्ष्मी के मंत्र का जप
अगर आपकी आमदनी कम हो गई है या घर में पैसे की तंगी चल रही है, तब आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अपने घर में शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी की उपासना करें और उनके मंत्र का जाप करें। ज्योतिषाचार्य रामदेव पांडेय के अनुसार माता महालक्ष्मी का मंत्र है- ‘ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः । मंत्र का शुद्ध उच्चारण से सही लाभ मिल सकता है। यदि आप इस मंत्र का उच्चारण नहीं कर पा रहे है तब आप केवल ‘श्रीं ह्रीं श्रीं’ मंत्र का जाप भी कर सकते हैं। क्योंकि लक्ष्मी का एकाक्षरी मंत्र तो ‘श्रीं’ ही है। महालक्ष्मी के मंत्र के जप के लिए स्फटिक की माला को सर्वोत्तम कहा गया है। कमलगट्टे की माला को भी उत्तम बताया गया है, लेकिन ये दोनों न होने पर आप रूद्राक्ष की माला से भी जप कर सकते हैं।
शुक्रवार को मंदिर में जलाएं कपूर, करे घी दान
अपने भाग्योदय के लिए शुक्रवार के दिन गाय का शुद्ध देसी घी और एक कपूर की डिब्बी किसी मन्दिर में दान करें। इसके साथ ही मन्दिर में कपूर की डिब्बी से कपूर की टिकिया निकालकर उसे जलाएं और भगवान की आरती करें। शेष कपूर मन्दिर में ही रख दें। इससे आपके सुख सौभाग्य में वृद्धि होगी।
घर के कोने में रखे शहद से भरा मिट्टी का बर्तन
अगर आपका कोई करोबार है, जिसमें मंदी चल रही है। आपके काम में तरक्की नहीं हो पा रहीं हैं। तब आप शुक्रवार के दिन एक मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर उसे ढक्कन से ढक दे। फिर उसे घर के उत्तर-पश्चिम कोने में रख दें और पूरा दिन रहने दें। अगले दिन उस शहद से भरे उस मिट्टी के बर्तन को मन ही मन अपने व्यापार की बढ़ोतरी के लिये प्रार्थना करते हुए किसी एकांत स्थान पर छोड़ दें।