Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm: नीम की जड़ के गणेश जी होते हैं बेहद चमत्कारी, जानिए इन्हें घर में विराजित करने के फायदे 

Dharm: नीम की जड़ के गणेश जी होते हैं बेहद चमत्कारी, जानिए इन्हें घर में विराजित करने के फायदे 

Share this:

Ganesh ji of neem root is very miraculous, know the benefits of installing him in the house, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm : यूं तो किसी भी रूप में और किसी भी चीज से बनी भगवान की मूर्ति को भक्ति भाव से पूजने और उसकी पूजा- अर्चना करने से भक्तों को फायदा होता है। लेकिन नीम के जड़ से बने गणेश जी की मूर्ति की पूजा – अर्चना करने से कुछ चामत्कारिक फायदे होते हैं। धर्म के जानकारों और वेद शास्त्र के अनुसार गणेश जी की नीम की जड़ से बनी मूर्ति के पूजने से और उसे घर में स्थापित करने से निम्नलिखित फायदे होते हैं।

नीम की जोड़ के बनी गणेश जी की मूर्ति के फायदे

✓माना जाता है कि लकड़ी की गणेश मूर्ति अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घायु लाती है।

✓नीम की लकड़ी से बनी गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना घर पर करने से आपके घर की हर विपदा दूर हो जाती है।

✓नीम की लकड़ी से बनी गणेश जी की मूर्ति की रोज पूजा करने से दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। 

✓इस मूर्ति को पूजा घर में रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है।

✓नीम से बनी गणेश जी की प्रतिमा को घर में रखने से घर में हमेशा धन-संपदा बनी रहती है। 

✓नीम की लकड़ी से बनी गणेश जी की प्रतिमा की पूजा घर पर रोज करने से सभी तरह के वास्तुदोष भी दूर हो जाते हैं। 

✓ऋद्धि-सिद्धि के दाता गणपति शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों की हर मनोकामनाओं को जल्द पूर्ण करते हैं। 

✓ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस प्रतिमा के घर में रखने से किसी प्रकार के टोटके का असर भी नहीं होता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

✓गणेश जी की पूजा करने से हर समस्या हल होगी। लकड़ी  के गणेश जी आपके बच्चों की रक्षा करेंगे। 

✓आपके द्वार से अशांति, क्लेश, दरिद्रता और अशिक्षा आपके घर नहीं।

✓नीम के गणपति की पूजा करके घर से निकलने पर व्यक्ति को संतरी से लेकर मंत्री तक का पूरा सहयोग मिलता है और उसके सभी कार्य आसानी से बन जाते हैं।

✓नीम से बनी गणपति की प्रतिमा को घर में विधि-विधान से स्थापित करके पूजा करने से शत्रु भय दूर होता है। 

✓गणपति के आशीर्वाद से साधक को जीवन में कभी भी शत्रुओं से कोई खतरा नहीं रहता है।

✓नीम की प्रतिमा से बने गणपति की लाल चंदन एवं लाल फूलों से विशेष पूजा करने पर शत्रुओं द्वारा मचाया गया उत्पात शांत होता है। 

✓गणपति की कृपा से गुप्त शत्रुओं से होने वाले खतरे टल जाते हैं।

✓नीम के गणपति की पूजा के लिए किसी भी शुभ दिन, शुभ मुहूर्त अथवा गणेश चतुर्थी के दिन नीम की लकड़ी से बने प्राण-प्रतिष्ठित गणपति की प्रतिमा की पूजा करने से शत्रु वश में आ जाते हैं और गणपति हमें तमाम विपदाओं से 

बाहर निकालकर तमाम तरह के सुख प्रदान करते हैं।

Share this: