Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में, थाईलैंड भी भेज रहा विशेष उपहार 

Dharm: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में, थाईलैंड भी भेज रहा विशेष उपहार 

Share this:

Preparations for the inauguration of Shri Ram Temple are in the final stage, Thailand is also sending special gifts, Dharm adhyatm, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राम मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है। इसके लिए कई देशों से विशेष चीजें आयी हैं। इनमें नेपाल की विशेष नदियों से पत्थर आये हैं। इसी तरह थाईलैंड भी दो नदियों का जल भेज चुका है। लेकिन, इस बार राम मंदिर के उद्घाटन से पहले एक विशेष मिट्टी उपहार के रूप में थाईलैंड भेज रहा है।

उद्घाटन से पहले भेज रहा विशेष मिट्टी

रिपोर्ट के अनुसार राम मंदिर के लिए थाईलैंड की मिट्टी भेजने वाली बात पर विश्व हिन्दू परिषद के थाईलैंड चैप्टर के अध्यक्ष सुशील कुमार सराफ ने जानकारी दी कि हम मिट्टी को अयोध्या ले जाने के लिए गोविंद बृज महाराज को सौंपने जा रहे हैं। इससे पहले थाईलैंड राम मंदिर के लिए मिट्टी से पहले दो नदियों का पानी भी भेज चुका है। वहीं, दुनिया के लगभग 155 देशों से पानी आ चुका है। इनमें फिजी, मंगोलिया, डेनमार्क, भूटान, रोमानियां, हैती, ग्रीस, कोमोरोस, कबेवर्डे, मोन्टीनीग्रो, टुवालू, अल्बानियां और तिब्बत आदि देश शामिल हैं।

मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रण

थाईलैंड में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष सुशील कुमार सराफ ने कहा कि थाईलैंड का भारत के साथ गहरा सांस्कृतिक सम्बन्ध है। यह और मजबूत होगा। बता दें कि सुशील कुमार सराफ थाईलैंड के एक प्रमुख कारोबारी है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि हमने यहां बैंकॉक में श्री राम मंदिर की प्रतिकृति बनायी है, ताकि लोग दर्शन कर सकें। हमें भी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है।

थाईलैंड में राम वंश का शासन

भारत और थाईलैंड के बीच सांस्कृतिक सम्बन्ध के बारे में बोलते हुए सराफ ने कहा कि यहां हर घर में आपको गणेशजी की मूर्ति मिल जायेगी। यहां के कई मंत्रालयों के प्रतीक चिह्न हिन्दू प्रतीकों से मिलते-जुलते हैं। गरुड़जी उनके कई विभागों के प्रतीक हैं। ब्रह्मा के दर्शन के लिए विभिन्न देशों से लोग यहां आते हैं। थाईलैंड में बसने के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि थाईलैंड हिन्दुओं के लिए एक अच्छी जगह है। यहां राम वंश का शासन है। हम रामराज्य की बात करते हैं। वह थाईलैंड में मौजूद है।

Share this: