Dharma-Karma, Spirituality and Astrology, religious news, prasann hote hain Sankat mochak Hanuman : सनातन धर्म में बजरंगबली को संकटों से उबारने वाला देवता माना गया है। पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है। इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगलवार भी कहा जाता है। महाबली हनुमान को बल, बुद्धि और विद्या का देवता माना गया है। कहते हैं जो कोई भी सच्ची श्रद्धा और विधि-विधान से इनकी पूजा करता है, उनके जीवन में सुख-समृद्धि आती है। आइये नजर डालते हैं पूजन की विधि पर।
ऐसे करें वीर हनुमान की पूजा- अर्चना
✓बजरंगबली की पूजा शुरू करने से पहले उनकी उपस्थिति का आह्वान करें। इसके लिए हनुमान चालीसा या हनुमान मंत्रों का जाप करें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जिस स्थान पर बैठ कर आराधना कर रहें हैं, वह साफ-सुथरा हो। ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होते है।
✓पूजा के लिए आप हनुमान की मूर्ति या उनकी तस्वीर रख सकते हैं। इसके बाद उनके सामने घी या तेल का दीपक जलाएं। माना जाता है कि दीपक का प्रकाश उनकी उपस्थिति को दर्शाता है और जीवन के अंधकार को दूर करता है। इससे घर की दरिद्रता भी दूर होती है।
✓महाबली को भक्ति के साथ फूल, फल, मिठाई और अन्य मौसमी सामान चढ़ाएं। पान के पत्ते, नारियल और अन्य शुभ मानी जाने वाली वस्तुएं भी चढ़ाना सही होगा। इससे हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होती है।