Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dharm : भारत में ही नहीं विदेश में भी है गणपति के एक से बढ़कर एक मंदिर, एक बार जरूर जान लें 

Dharm : भारत में ही नहीं विदेश में भी है गणपति के एक से बढ़कर एक मंदिर, एक बार जरूर जान लें 

Share this:

dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, jyotish Shastra, dharmik totke, dharm adhyatm, Ganpati temple in world : विघ्नहर्ता गणपति के चमत्कार से भला कौन नहीं वाकिफ होगा। वह भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते रहते हैं। सभी देवताओं में सबसे पहले उन्हीं की पूजा होती है। इस बात से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भक्तों के बीच गणपति कितने लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया के कई देशों में गणपति के प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं। इन मंदिरों में आज भी सनातन धर्म के अनुसार नाम और धर्म से हर दिन पूजा की जाती है। इन मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया के किन-किन देशों में गणपति के प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं।

IMG 20231218 WA0016

विदेश में प्रसिद्ध गणेश मंदिर

अमेरिका के प्रमुख गणेश मंदिर

* फ्लोरिडा स्थित गुजरात समाज हिन्दू मंदिर। 

* एरिजोना के फीनिक्स शहर स्थित महागणपति मंदिर।

* ऊटाह की सॉल्टलेक सिटी स्थित श्री गणेश मंदिर। 

* सीएटेल स्थित श्री गणेश मंदिर।

* अलास्का स्थित श्री गणेश मंदिर।

* उत्तरी टेक्सास स्थित श्री गणेश मंदिर।

* कैलीफोर्निया के सेंट जोज स्थित वैदिका विद्या गणपति मंदिर।

कनाडा के प्रमुख गणेश मंदिर 

* टोरंटो स्थित मुथु विनयागर कोविल मंदिर।

* टोरंटो स्थित रिचमंड हिल गणेश मंदिर।

* ब्रैंपटन स्थित श्री कटपक विनयागर रोविल मंदिर।

* एडमॉनटन स्थित श्री महागणपति मंदिर।

*मलेशिया के गणेश मंदिर

* कोट्टूमलाई‍ स्थित श्री गणेश मंदिर।

* जलान पुडु लामा स्थित श्री गणेशन मंदिर।

* इपोह स्थित श्री महागणपति मंदिर।

* इपोह स्थित श्री परमज्योति विनायक मंदिर।

*नॉर्वे का गणेश मंदिर

* ट्रोंडेम स्थित गणेश हिन्दू मंदिर।

*फ्रांस का गणेश मंदिर

* पेरिस स्थित श्री मणिकविनयकर आलयम मंदिर।

*इंग्लैंड का गणेश मंदिर

* लंद‍न स्थित श्री गणपति मंदिर।

* विंबलडन स्थित गणपति मंदिर।

* थॉर्नटन स्थित श्री शक्ति गणपति मंदिर।

*जर्मनी का गणेश मंदिर

* हैम स्थित सिद्धिविनायक मंदिर।

* हेलबॉर्न स्थित विनायक मंदिर।

*दक्षिण अफ्रीका का गणेश मंदिर

* डर्बन स्थित सिद्धिविनायक मंदिर।

* लेडीस्मिथ स्थित गणेश मंदिर।

* माउंट एजकोंब स्थित गणेश मंदिर।

ऑस्ट्रेलिया का गणेश मंदिर

* ब्रिस्बेन स्थित श्री सेवा विनायक मंदिर।

* अडेलाएड स्थित गणेश मंदिर।

* मेलबोर्न स्थित श्री वक्रतुंड विनायक मंदिर। 

कंबोडिया का गणेश मंदिर

* कंडाला स्थित पद्मासन गणेश मंदिर।

श्रीलंका के गणेश मंदिर

* नल्लूर स्थित कैलाश पिल्लईयर मंदिर।

* चुलीपुरम स्थित कन्नईकोठीकक्कई पिल्लईयर मंदिर।

* इनूवी स्थित करुणाकर पिल्लईयर मंदिर।

* कोलंबो स्थित श्री मुथु विनायक मंदिर। 

* नीरवेली स्थित अरासकेसरी पिल्लईयर मंदिर।

* मुरुकंडी स्थित पिल्लईयर मंदिर।

*नेपाल का गणेश मंदिर

* काठमांडू स्थित अशोक विनायक, चन्द्र विनायक मंदिर।

* चोबर स्थित जल विनायक मंदिर।

* बुंगामाटी स्थित कर्ण विनायक मंदिर।

* जनकपुर स्थित सिद्ध गणेश मंदिर।

* फुलहारा स्थित गिरजा गणेश मंदिर।

* गोरखा स्थित विजय गण‍पति मंदिर।

* भक्तपुर स्थित सूर्य विनायक मंदिर। 

सिंगापुर के गणेश मंदिर

* 19 सेलॉन रोड स्थित श्री सेगपंग विनायक मंदिर। 

* 78 केओंग सिआक रोड स्थित श्री विनायक मंदिर। 

Share this: