वसुधैव कुटुंबकम एवं सबके लिए उज्ज्वल भविष्य भाव से 24 घंटे का अखंड जप-अनुष्ठान शुभारम्भ
Gaytri parivar, Kartik Purnima, Guru Nanak jayanti, dharm, religious, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, dharm adhyatm :
अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुञ्ज तत्वावधान में ऑनलाइन राष्ट्र स्तरीय स्वाध्याय मंडल सह जप-अनुष्ठान समूह संचालन प्रतिनिधिमंडल के सान्निध्य में गृहे गृहे आवासीय तपोवन में 27 नवम्बर सोमवार कार्तिक पूर्णिमा सह गुरुनानक जयंती के पावन अवसर पर गायत्री महामंत्र सहित विशिष्ट वैदिक महामंत्रों का सस्वर पाठ व अखंड दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीगुरुसत्ता, मातृसत्ता सहित सर्वदेव षोडशोपचार व स्वास्तिवाचन पाठ कर सर्वजनहिताय सर्वजनसुखाय आज पूजन-अर्चन कर जुड़ कर करेंगे।
मुहूर्तों भरी पुण्य पूर्णिमा है यह
प्रतिनिधिमंडल सदस्या दीदी सुनीता उपाध्याय ने बताया कि पिछले कई वर्षों से चल रही हम सबकी मासिक अखण्ड जप साधना का विशेष पर्व भी है यह। इतना ही नहीं, नवयुग निर्माण के निमित्त किये जा रहे अखण्ड जप साधना की बढ़ रही नयी उल्लास भरी आवृत्ति भी है। इसकी महत्ता महिमा पर प्रकाश डाल कहा कि ये सारे संयोग और सुयोग हैं। इस पूर्णिमा के दिन इतने सारे मुहूर्तों भरी पुण्य पूर्णिमा है यह। अतः पूज्य गुरुसत्ता की सूक्ष्म उपस्थति, संरक्षण और आशीर्वाद से नवयुगनिर्माण के निमित्त श्रृंखलाबद्ध प्रत्येक पूर्णिमा को 24 घण्टे के लिए आयोजित होनेवाले ऑनलाइन अखंड जप में सम्मिलित होने का यह भावभरा आमंत्रण आप सबको सादर निवेदित किया है।
जप-अनुष्ठान सोमवार की सुबह 05 बजे से मंगलवार की सुबह 05 बजे तक होगा
यह जप-अनुष्ठान सोमवार की सुबह 05 बजे से मंगलवार की सुबह 05 बजे तक होगा। दीदी सुनीता उपाध्याय एवं प्रतिनिधिमंडल ने इस पावन अवसर पर सबके लिए अनुशासित जीवन जीने की कला का विकास के साथ सब स्वस्थ और निरोगी रहें, इस भाव के साथ महामृत्युंजय मंत्र एवं चंद्र गायत्री मंत्र का जप भी आवश्यक रूप से सम्मिलित करने का अनुरोध किया। उक्त आशय की जानकारी गायत्री परिवार के वरिष्ठ साधक जय नारायण प्रसाद ने दी।