Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Religious News : शुक्रवार है खास, माता लक्ष्मी का करेंगे ध्यान और पूजन तो मिलेगा धन-वैभव और…

Religious News : शुक्रवार है खास, माता लक्ष्मी का करेंगे ध्यान और पूजन तो मिलेगा धन-वैभव और…

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality and Astrology:

जैसा कि आप जानते हैं, सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। आज हम बात करते हैं शुक्रवार की। यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ ही उनके सभी अवतारों की पूजा की जाती है। कहते हैं, इस दिन विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में कभी भी धन- वैभव की कमी नहीं होती। शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह या शुक्रदेव से भी संबंधित माना गया है। शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, सौंदर्य, कला, प्रतिभा का कारक बताया गया है। ऐसे में  शुक्रवार को कुछ विशेष उपाय करने आपको वह सबकुछ मिलता है, जिसकी तमन्ना हर आम और खास को होती है। आइये आप भी जानें उन उपायों को।

इन उपायों से बरसती है माता लक्ष्मी की कृपा

 ✓पीपल के वृक्ष के नीचे मिठाई और पानी रखकर वृक्ष की तीन बार परिक्रमा करें। फिर नौकरी में उन्नति की प्रार्थना करें। नौकरी में आ रही धन से जुड़ी समस्या दूर हो जाएगी।

✓ नीम की एक लकड़ी घर ले आएं। उसे पानी से धोकर साफ कर लें। इसके बाद शीशे के बर्तन में नमक मिला पानी में रख दें। कर्ज से जुड़ी समस्या दूर हो जाएगी।

✓चावल, दूध, दही, आटा और मिश्री दान करें। इसके अलावा चींटियों और गाय को आटा खिलाने से शुक्र देव की विशेष कृपा होती है।

✓लक्ष्मी मां को गुलाबी फूल की माला अर्पित करें। इसके बाद घी का दीपक जलाकर लक्ष्मी जी की आरती करें।इस दिन बालिकाओं को सफेद मिठाई का दान करें। संपत्ति के लिए यह बेहतर उपाय है।

✓ईशान कोण में गाय के घी का दीया जलाएं पर बत्ती के रूप में लाल रंग के सूती धागे का दीपक जलाएं। इसका प्रभाव तुरंत दिखने लगेगा।

✓गुलाबी फूल पर बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र स्थापित करें। इसके बाद मां लक्ष्मी को गुलाब का इत्र अर्पित करें। उसी इत्र को नित्य प्रातः प्रयोग करें और फिर काम पर जाएं। ये उपाय कारोबार से जुड़ी समस्याओं को दूर करेगा।

✓रुका हुआ पैसा वापिस पाने के लिए शुक्रवार को मिठाई और कपड़ों का दान करना चाहिए। इस दिन जल में थोड़ा सा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें। फिर खुद चमत्कार देखें।

Share this: