Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Religious News : आपके विवाह में विलंब हो रहा, डांट वरी, हरतालिका तीज पर करें ये उपाय …

Religious News : आपके विवाह में विलंब हो रहा, डांट वरी, हरतालिका तीज पर करें ये उपाय …

Share this:

Hartalika Teej, Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, religious : क्या आपकी शादी में विलंब हो रहा है, अड़चनें आ रही हैं तो हरतालिका तीज पर नारियल का ये उपाय करें। ऐसे भी शिव और माता पार्वती से मनचाहा वरदान पाने के लिए हरतालिका तीज के दिन कुछ दुर्लभ उपाय जरूर करना चाहिए। मान्यता है इससे विवाह, वैवाहिक जीवन और धन से संबंधित परेशानी दूर होती है। 

इन उपायों को जरूर करें, हो जाएगी चट मंगनी पट ब्याह 

✓कुंवारी लड़कियां माता पार्वती को हल्दी की 11 गांठ लाल कपड़े में बांधकर अर्पित करें। मान्यता है इससे शीघ्र शादी के योग बनते हैं।

✓ शिवलिंग के सामने पांच नारियल रखकर ‘ओम श्री वर प्रदाय श्री नमः’ का पांच माला जप करें। इसके बाद पांच नारियल एक-एक करके शिवलिंग पर अर्पित करें। कहते हैं इससे सुयोग्य पति प्राप्त होता है।

✓ शादी के बाद अगर दांपत्य जीवन में उमंग खत्म हो गई है। प्रेम में कमी आ गई है तो महिलाएं एक बेलपत्र में चंदन से ऊं लिखकर अपनी कामना बोलते हुए शिवलिंग पर चढ़ाएं।

✓ शाम में 11 घी के दीपक जलाकर शिव-पार्वती की आरती करें। इस उपाय को करने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।

✓प्रेम विवाह की चाहत रखने वालों को हरतालिका तीज के दिन एक लाल चुनरी में सिक्का, सुपारी, एक लाल फूल बांधकर माता पार्वती के चरणों में रखें और ऊं गौरी शंकराय नम: मंत्र का जाप करें। इससे शादी की सारी अड़चने दूर होंगी।

Share this: