Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Religious : रसोई घर में रखी यह सामग्री आपको कर देगी मालामाल, आइए आपको बताते हैं यह गूढ़ रहस्य

Religious : रसोई घर में रखी यह सामग्री आपको कर देगी मालामाल, आइए आपको बताते हैं यह गूढ़ रहस्य

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm adhyatm, rasoi ghar mein Rakhi yah samagri aapko kar degi malamaal : चाहे कोई अमीर हो या गरीब, महल में रहता हो झोपड़ी में। घर के एक कोने में रसोई रहती ही रहती है। यह बात अलग है कि उसका स्वरूप आपकी संपन्नता का आकलन आसानी से करा जाता है। रसोई से जुड़ी सामग्री के साथ भी कुछ ऐसा ही है। किसी की रसोई में खाद्य सामग्री की विभिन्न वेराइटी मौजूद होती हैं तो किसी की रसोई अर्थाभाव से जूझती नजर आती है। इससे इतर आटा, चावल, तेल, नमक, दाल, मसाले ऐसी सामग्री है, जिसकी उपलब्धता प्रायः हर रसोई में होती ही होती है। ये तो हुई सामान्य बात। अब अगर हम आपको यह बताएं कि रसोई में मौजूद आटा में आपको मालामाल कर देने की क्षमता है तो शायद आपको विश्वास न हो, परंतु है ऐसा ही है। आइए आपको बताते हैं यह गूढ़ रहस्य….

आटा में डालें एक चम्मच दूध और देखें कमाल

शायद ही किसी घर की रसोई होगी, जहां रोटी नहीं बनाई जाती हो। अगर आप रोटी बनाते समय यह टोटका अपनाएं तो चमत्कार कुछ ही दिनों में दिख जाएगा। इसके लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। बस आटे की गूथते समय उसमें एक चम्मच दूध मिला लें। अगर आप समर्थ हैं तो पूरा आटा ही दूध में गूंथ सकते हैं। दूध से गूंथे आटे की रोटी बनाने से एक विशेष प्रकार की खूशबू आती है, जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आप देखते ही देखते धनवान हो जाते हैं।

हां, आटा गूथने के बाद उस पर उंगलियों के निशान लगाना न भूलें

कहा जाता है कि आटा गूथने के बाद उसपर अपनी उगंलियों के निशान लगाना भूलना नहीं चाहिये। दरअसल, आटा को गोल करने के बाद अगर उसे नहीं दबाया जाता है तो वह पिंड कहलाता है और पिंड पितरों का आहार माना गया है। लकिन उंगली से निशान बना देने से वह हमारे खाने योग्य हो जाता है। वहीं, हमारे पितर नाराज नहीं होते हैं। तो रोटियां बनाते समय रखें इसका ख्याल और जीवन पथ पर बढ़ते रहे आगे।

Share this: