Chandigarh News : देश-विदेश में स्थापित गुरुद्वारा साहिबानों पर लहरानेवाले झंडे का रंग अब बसंती या सुरमई होगा। केसरी (भगवा) रंग के झंडे अब गुरुद्वारा साहिबानों पर नहीं फहराये जायेंगे। यह फैसला अकाल तख्त साहिब के पांच सिंह साहिबानों की बैठक में लिया गया, जिसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस सम्बन्ध में पत्र जारी कर दिया है। पंजाब-हरियाणा समेत देश-विदेश में स्थापित ज्यादातर गुरुद्वारों में केसरी रंग के झंडे लगे हैं। इसे लेकर पिछले कई महीनों से अकाल तख्त साहिब के पास शिकायतें आ रही थीं। केसरी रंग के झंडे एक अन्य हिन्दूवादी संगठन के साथ मेल खाने के कारण यह विवाद चला हुआ है। लम्बी बहस के बाद पांचों तख्तों के सिंह साहिबानों ने एक बैठक करके गुरुद्वारा साहिबानों पर झुलाए जाने वाले निशान साहिब (झंडे) का रंग तय कर दिया है।
गुरुद्वारों पर नहीं लगेगा केसरिया ध्वज, अब निशान साहिब का रंग होगा बसंती या सुरमई
Share this:
Share this: