होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Savan Purnima :  आपके पास धनवान बनने का है आखिरी मौका, सावन पूर्णिमा पर करें ये उपाय…

savan

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm- adhyatm, religious, rakshabandhan : सनातन धर्म में सावन पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस बार सावन की पूर्णिमा आज है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन किए गए कुछ उपाय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं और उपाय करनेवालों पर मां की विशेष कृपा बरसती है। ज्योतिष शास्त्र में पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है। इस दिन नदियों में आस्था की डुबकी लगाई जाती है और इसके बाद दान पुण्य कर्म किए जाते हैं। साथ ही भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र में सावन पूर्णिमा पर कुछ विशेष उपाय की नसीहत दी गई है। आखिर क्या हैं ये उपाय… आइये चर्चा करें…

कच्चे दूध में चीनी व चावल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें 

अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहै हैं तो सावन पूर्णिमा पर इस दिन पति-पत्नी साथ मिलकर कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें। साथ ही इस उपाय के साथ ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः।। मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि इस उपाय से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में जल्द सुधार आता है। पति-पत्नी के रिश्ते भी मधुर होते हैं।

11 कौड़ियों का उपाय करें

11 कौड़ियां लेकर उन पर पिसी हुई हल्दी लगा लें। अब इन कौड़ियों को मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें। साथ ही, मां लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें। पूजा करने के बाद इन कौड़ियों को धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रख दें। इससे धन में वृद्धि होगी। 

मां गायत्री की मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाएं

सावन पूर्णिमा के साथ-साथ इस दिन गायत्री जंयती भी मनाई जाएगी। ऐसे में इस दिन मां गायत्री की मूर्ति या तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं। इतना ही नहीं, 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। इससे व्यक्ति के सभी रुके हुए काम बनने लगते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates