Sawan 2022 Shivling Puja: हिंदू धर्म में हर माह का अलग-अलग महत्व है। सावन का महीना महादेव को समर्पित है। इस माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। इस माह में जातक घर में शिवलिंग की स्थापना करते हैं और पूजन करते हैं। कई बार जानकारी नहीं होने पर लोग घर में शिवलिंग रखते समय गलतियां कर देते हैं। इसका अशुभ प्रभाव झेलना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिवजी को जब क्रोध आता है, तो सब कुछ नष्ट हो जाता है। इसलिए शिवलिंग की स्थापना करते समय नियमों का पालन करना जरूरी है। इन नियमों का पालन नहीं करने से व्यक्ति पर मुश्किलें आती है। जानते हैं शिवलिंग स्थापित करने के नियमों के बारे में।
साइज में छोटा और एक ही शिवलिंग रखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिवलिंग का साइज हमेशा छोटा होना चाहिए। घर में अंगूठे के साइज के बराबर शिवलिंग रखें। साथ ही मंदिर में शिवलिंग अकेले नहीं रखें। शिव परिवार की मान्यता है कि शिवलिंग पर हर समय ऊर्जा का संचार होता है। उस ऊर्जा को शांत करने के लिए शिवलिंग पर जलधारा रहनी चाहिए। शिवपुराण के अनुसार घर में सिर्फ एक ही शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए। एक से ज्यादा शिवलिंग रखना अशुभ माना जाता है।
दिशा का रखें ध्यान, हर दिन करें पूजा
घर में शिवलिंग की दिशा का खास ध्यान रखें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शिवलिंग की जलधारा की उत्तर दिशा होना शुभ माना गया है। अगर घर में शिवलिंग की स्थापना करते हैं, तो इसकी पूजा नियमित करनी चाहिए। ऐसा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।